VIRAL: ”तुझे देखा तो ये जाना सनम, शाहरुख हो गया बेगाना सनम”

Shah Rukh Silence on CAA and NRC issue : सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्‍ट (CAA) और नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटीजन (NRC) को लेकर देशभर में विरोध की आवाजें उठ रही हैं. जहां कुछ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं. इस सबके बीच लगातार बहस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 10:18 PM

Shah Rukh Silence on CAA and NRC issue : सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्‍ट (CAA) और नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटीजन (NRC) को लेकर देशभर में विरोध की आवाजें उठ रही हैं. जहां कुछ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं.

इस सबके बीच लगातार बहस चल रही है कि सुपरस्‍टार्स खासतौर पर बॉलीवुड के खान्‍स (शाहरुख, सलमान और आमिर) इस मामले पर चुप्‍पी क्‍यों साधे हुए हैं.

ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की सीएए को लेकर चुप्पी पर कानून के खिलाफ शाहीन बाग में धरना दे रही एक लड़की का ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ को अलग अंदाज में गाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. लड़की गाती है- ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम, शाहरुख हो गया बेगाना सनम… अकेले कागज कैसे दिखाएंगे हम.’

https://twitter.com/Mubashshir_N/status/1215368952353677315?ref_src=twsrc%5Etfw

बतातेचलें कि बॉलीवुड के कुछ सितारों को छोड़ दें, तो अधिकांश स्‍टार्स ने न सीएए और एनआरसी पर कोई प्रतिक्रिया दी, न इन्‍होंने जेएनयू, जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर कोई ट्वीट ही किया.

Next Article

Exit mobile version