वायरल हो रही तसवीर में ये बच्‍चा आज का सुपरस्‍टार है, आपने पहचाना ?

जानेमाने सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने अपने गानों से हमेशा लोगों का दिल जीता है. हाल ही में हनी सिंह ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर ए‍क तसवीर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. यह तसवीर हनी सिंह के बचपन की है जिसमें वह हाथ में क्रिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 2:23 PM

जानेमाने सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने अपने गानों से हमेशा लोगों का दिल जीता है. हाल ही में हनी सिंह ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर ए‍क तसवीर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. यह तसवीर हनी सिंह के बचपन की है जिसमें वह हाथ में क्रिकेट बैट लिये नजर आ रहे हैं.

इस तसवीर को शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा,’ यो यो द बल्‍लेबाज.’ इस तसवीर में हनी सिंह बेहद क्‍यूट लग रहे हैं. उनकी तसवीर पर कई सेलेब्‍स ने रिएक्‍ट किया है जिनमें रणवीर सिंह और नेहा कक्‍कड़ भी शामिल है.

हनी सिंह ने गायकी के क्षेत्र में एक खास मुकाम हासिल किया है. हनी सिं‍ह के सॉन्‍गस चार बोतल वोदका, लुंगी डांस, धीरे-धीरे, ब्‍लू आईज़ और छोटे-छोटे पेग जैसे कई गाने हैं जिनके बिना हर जश्‍न अधूरा है. हनी सिंह के देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्‍छी फैन-फ्लोविंग है. उन्‍हें दर्शकों से खूब प्‍यार मिल रहा है.

हनी सिंह के लिए साल 2019 बेहद खास रहा. इस साल गायक ने गुड नाल इश्‍क मीठा, खड़के ग्‍लासी जैसे सुपरहिट गानों से दर्शकों का दिल जीता. अब दर्शक उनकी नयी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version