हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने प्यारी बिटिया का रखा नाम
मुंबई : लोकप्रिय हास्य कलाकार कपिल शर्मा क्यूट बेटी के पापा बन चुके हैं. उन्हें हर तरफ से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं. उनके चाहनेवाले फैंस को उनकी नन्ही बिटिया के एक झलक का इंतजार था, जो ख्वाहिश पूरी हो गयी. कपिल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपने […]
मुंबई : लोकप्रिय हास्य कलाकार कपिल शर्मा क्यूट बेटी के पापा बन चुके हैं. उन्हें हर तरफ से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं. उनके चाहनेवाले फैंस को उनकी नन्ही बिटिया के एक झलक का इंतजार था, जो ख्वाहिश पूरी हो गयी. कपिल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपने गोद में अपनी बेटी को लिए हुए नजर आ रहे हैं. नन्हीं परी अपने पापा की तरफ देख रही है. यह तस्वीर बेहद प्यारी है, जो खूब वायरल हो रही है. कपिल और गिन्नी ने बिटिया का नाम अनायरा शर्मा रखा है.
गौरतलब है कि पापा बनने के बाद कपिल शर्मा ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि हमारे घर बिटिया हुई है और आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है. आप सबको प्यार… जय माता दी! इस पर इंडस्ट्री के कीकू शारदा, रकुल प्रीत, गुरु रंधावा, साइना नेहवाल, दिया मिर्जा, भुवन बाम आदि तमाम कलाकारों ने कपिल को पापा बनने पर बधाई दी. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी इसमें पीछे नहीं रहे. पिछले साल मई में यह बात सामने आयी थी कि कपिल पापा बननेवाले हैं.
12 दिसंबर, 2018 को कपिल ने दोस्त गिन्नी चतरथ से शादी की थी.