सेजल शर्मा को लेकर इस अभिनेत्री का खुलासा, आत्‍महत्‍या के दो दिन पहले दिया था ऑडिशन

टीवी अभिनत्री सेजल शर्मा ने बीते 24 जनवरी को आत्‍महत्‍या कर ली थी. सेजल का शव मुंबई स्थित उनके घर में पंखे से लटका मिला. घटनास्‍थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था लेकिन उन्‍होंने अपनी मौत का जिम्‍मेदार किसी को नहीं ठहराया था. अब उनकी मौत को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री डोनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 12:05 PM

टीवी अभिनत्री सेजल शर्मा ने बीते 24 जनवरी को आत्‍महत्‍या कर ली थी. सेजल का शव मुंबई स्थित उनके घर में पंखे से लटका मिला. घटनास्‍थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था लेकिन उन्‍होंने अपनी मौत का जिम्‍मेदार किसी को नहीं ठहराया था. अब उनकी मौत को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री डोनल बिप्‍ट ने एक बड़ा खुलासा किया है.

डोनल बिप्‍ट ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा,’ सेजल की आत्‍महत्‍या की खबर सुनने के मैंने दोस्‍तों से बात की. जिसके बाद पता चला कि वह मुंबई में दो साल से रह रही थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे यह भी पता चला कि मौत से दो दिन पहले उसने एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें वह सेलेक्‍ट हो गयी थीं. जल्‍द ही वह शूटिंग शुरू करनेवाली थी. उनका यह फैसला बेहद दुखद है. अगर उसने करियर की वजह से यह कदम उठाया था तो इसे थोड़ा इंतजार करना चाहिये था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं सेजल शर्मा को निजी तौर पर जानती थी, लेकिन मैंने सुना था कि वह खुशहाल मिजाज वाली लड़की थीं. वह टीवी इंडस्‍ट्री और ‘दिल तो हैप्‍पी है जी’ की सदस्‍य थीं. आत्‍महत्‍या की खबर तकलीफ देनेवाली थी. जिस वक्‍त मेरे दोस्‍त ने मुझे इसकी जानकारी दी, तब मैं डिनर कर रही थी. मुझसे खाना नहीं खाया गया.’

खबरें थी कि सेजल शर्मा डिप्रेशन में थीं. लेकिन बीते दिनों सेजल की मां ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, उसे लीड रोल मिल गया था. इसके बाद ऐसा क्‍या हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया.’

Next Article

Exit mobile version