17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसिम-हिमांशी की लवस्‍टोरी में आया गर्लफ्रेंड का ट्विस्‍ट, भाई ने सुना दी खरी-खरी

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्‍ला के बाद आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना की करीबियां सुर्खियां बटोर रही है. प्‍यार का नया कनेक्‍शन आसिम और हिमांशी के बीच दिख रहा है. हिमांशी ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड से अपना 9 साल का रिश्‍ता तोड़कर एक बार फिर बिग बॉस के घर में इंट्री की […]

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्‍ला के बाद आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना की करीबियां सुर्खियां बटोर रही है. प्‍यार का नया कनेक्‍शन आसिम और हिमांशी के बीच दिख रहा है. हिमांशी ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड से अपना 9 साल का रिश्‍ता तोड़कर एक बार फिर बिग बॉस के घर में इंट्री की है.

आसिम और हिमांशर का रोमांस अब साफ दिख रहा है, लेकिन अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. विकास गुप्‍ता ने आसिम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिससे आसिम के भाई उमर रियाज़ भड़क गये है और उन्होंने ट्वीट किया है.

दरअसल विकास गुप्‍ता ने बुधवार के एपिसोड में शहनाज के सामने खुलासा किया कि, आसिम की घर के बाहर गर्लफ्रेंड है जो उनके इस अंदाज से बेहद खफा हैं. विकास के इस खुलासे से शहनाज दंग रह गईं. यहां तक कि विकास ने आसिम की तुलना पारस छाबड़ा से कर दी. लेकिन आसिम के फैंस को विकास की बात पसंद नहीं आई और वे मास्‍टरमाइंड को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

आसिम के भाई भी विकास की बातों से भड़क गये हैं और उन्‍होंने ट्वीट कर इस बात को झूठ करार दिया है. उमर ने लिखा,’विकास गुप्‍ता, मेरे भाई के बारे में घटिया बातें मत करो. अच्‍छा होगा कि आप अपनी जिंदगी पर ध्‍यान दो न कि मेरे भाई पर. जब तुम बिग बॉस के घर में थे मेरा भाई तुम्‍हारी हालात खराब कर चुका है, मास्‍टरमाइंड के नाम पर फेल हो चुके इंसान. फेल प्‍लेयर और उनके द्वारा बनाई गई गंदी कहानियां.’

https://twitter.com/ShrutiTuli/status/1222364646499184640?ref_src=twsrc%5Etfw

आसिम की बेस्‍ट फ्रेंड श्रुति तुली, जिन्‍हें आसिम की गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है, ने भी एक ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा,’ यह झूठ है. आसिम किसी को डेट नहीं कर रहा है. यह उसे बदनाम करने की एक और कोशिश है.’ बता दें कि हिमांशी घर में आसिम का सपोर्ट बनकर आई हैं. हिमांशी को सामने आसिम प्‍यार का इजहार कर चुके हैं और शादी के लिए भी प्रपोज कर चुके हैं. हालांकि हिमांशी ने घर से बाहर होने के बाद अपना फैसला सुनाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें