”बिग बॉस” के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार, पुलिस के पास पहुंची एक्ट्रेस
दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आ रही है. अभिनेत्री सनम शेट्टी ने अपने मंगेतर तर्षण के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सनम का आरोप है कि पिछले साल जुलाई में तर्षण ने शादी कर वादा किया था लेकिन अब उसने मना कर दिया. बता दें कि तर्षण बिग बॉस तमिल के […]
दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आ रही है. अभिनेत्री सनम शेट्टी ने अपने मंगेतर तर्षण के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सनम का आरोप है कि पिछले साल जुलाई में तर्षण ने शादी कर वादा किया था लेकिन अब उसने मना कर दिया. बता दें कि तर्षण बिग बॉस तमिल के तीसरे सीजन में नजर आये थे.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की जून में सगाई हुई थी. तर्षण को तमिल बिग बॉस में भाग लेने से काफी शोहरत मिली था. इस सीजन को दिग्गज एक्टर कमल हासन ने होस्ट किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री ने पुलिस शिकायत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
इंडियाग्लिट्ज़ वेबसाइट के अनुसार, मीडिया से बातचीत में सनम ने बताया कि वह तर्षण के माता-पिता से मिलने श्रीलंका भी गईं थीं, मगर कोई समाधान नहीं मिला. सनम ने यह भी कहा कि वो चाहती हैं कि तर्षण मीडिया के सामने स्वीकार करें कि उन्होंने तर्षण का करियर बनाने में मदद की है और दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब वह पीछे हट गये हैं.
बता दें कि तर्षण जब बिग बॉस में थे तो उनकी कैमेस्ट्री शेरिन के साथ खूब पसंद की गई थीं. शो में दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग देखी गई. दोनो में से शो तो कोई जीत नहीं पाया, लेकिन दोनों ने अच्छी खासी फैन फ्लोविंग बना ली है.
गौरतलब है कि सनम ज्यादातर तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साल 2016 में उन्होंने मिस साउथ इंडिया का खिताब जीता था. उन्होंने साल 2012 में तमिल फिल्म अमबूली से डेब्यू किया था. इसके बाद वह मलयालम फिल्म ‘सिनेमा कंपनी’ में नजर आई थीं. उन्होंने अब तक 18 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.