कॉमेडियन कामरा ने इंडिगो को बिना शर्त माफी मांगने और समाचारपत्रों में माफीनामा देने को कहा
हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजकर उन पर लगे छह महीने की यात्रा प्रतिबंध को हटाने की मांग की है. कामरा ने ‘उसे मानसिक पीड़ा और व्यथा’ पहुंचाने के कारण इंडिगो से 25 लाख रुपये हर्जाने की मांग की. कामरा ने इंडिगो को बिना शर्त के माफी मांगने के साथ […]
हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजकर उन पर लगे छह महीने की यात्रा प्रतिबंध को हटाने की मांग की है. कामरा ने ‘उसे मानसिक पीड़ा और व्यथा’ पहुंचाने के कारण इंडिगो से 25 लाख रुपये हर्जाने की मांग की. कामरा ने इंडिगो को बिना शर्त के माफी मांगने के साथ ही हर समाचार पत्र में माफीनामे को प्रकाशित करने की मांग की है.
बता दें कि इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एअर इंडिया ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कामरा पर हवाई यात्रा करने पर मंगलवार को रोक लगा दी थी.
इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है, वहीं एअर इंडिया ने अगले नोटिस तक उनकी विमान यात्रा पर रोक लगा दी है. स्पाइसजेट ने भी अगले आदेश तक अपने विमानों में कामरा की यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है. वहीं, एयरएशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था, ‘‘हमारी आंतरिक समिति इस मामले की समीक्षा कर रही है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा. हम उचित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करेंगे.’
टि्वटर पर दिये एक बयान में कामरा ने कहा था कि उड़ान (मुंबई-लखनऊ) में ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्होंने केबिन क्रू के आदेशों का पालन न किया हो. उन्होंने कहा, यह मेरे लिए कहीं से भी हैरान करने वाला नहीं है कि संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का इस्तेमाल करने पर तीन एयरलाइनों ने मुझ पर यात्रा करने से अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है.