हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा देने पर पंजाबी सिंगर्स के खिलाफ मामला दर्ज
चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाले गए एक गाने में कथित तौर पर हिंसा और बंदूक की संस्कृति को प्रोत्साहन देने को लेकर पंजाबी गायकों, शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूस वाला और मनकीरत औलख के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मनसा) नरेंद्र भार्गव ने कहा कि दोनों […]
चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाले गए एक गाने में कथित तौर पर हिंसा और बंदूक की संस्कृति को प्रोत्साहन देने को लेकर पंजाबी गायकों, शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूस वाला और मनकीरत औलख के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मनसा) नरेंद्र भार्गव ने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भार्गव ने एक वक्तव्य में कहा कि आरंभिक जांच के अनुसार गाने को मनसा जिले में स्थित मुस्सा गांव में मूस वाला के घर पर रिकॉर्ड किया गया था. गाने की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डाली गई थी, जिसे हिंसा और बंदूक की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला पाया गया. भार्गव ने कहा कि मूस वाला का गाना पखिया पखिया पखिया गन विच पंज गोलियां हिंसा और बंदूक की संस्कृति को बढ़ावा देता है.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पंजाबी गानों में हिंसा और बंदूक की संस्कृति के बढ़ते चलन पर चिंता प्रकट की थी. गौरतलब है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाब और हरियाणा राज्यों तथा केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया था कि ऐसे गाने नहीं बजाए जाएं जिनसे शराब, नशीले पदार्थ और हिंसा को बढ़ावा मिलता हो.