Bigg Boss 13: सलमान की फेवरेट शहनाज गिल क्या सच में हो गई बेघर?

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं. और जैसे-जैसे शो का फाइनल डेट नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फैंस की भी धड़कनें बढ़ने लगी हैं. इसी बीच सोमवार के एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान शहनाज गिल के एविक्शन की बात कहतेनजर आते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 5:43 PM

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं. और जैसे-जैसे शो का फाइनल डेट नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फैंस की भी धड़कनें बढ़ने लगी हैं. इसी बीच सोमवार के एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान शहनाज गिल के एविक्शन की बात कहतेनजर आते हैं.

जी हां, प्रोमो में सलमान खान ने पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल के एविक्शन की बात घरवालों को बतायी. यह जानकर सभी शॉक्ड रह गए. इसके बाद सलमान खान वहां से चले जाते हैं.

अपने बेघर होने की बात जानकर शहनाज गिल बहुत रोईं. वह रश्मि देसाई और बाकी घरवालों से गले लगकर फूट-फूटकर रोती हैं. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज के एविक्शन पर भरोसा नहीं हो रहा है. वह कोने में चुपचाप खड़े परेशान और इमोशनल नजर आते हैं.

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल कौर को सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट बताया जाता रहा है. शो को रेगुलर फॉलो करनेवालों का मानना है कि सलमान वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल को सपोर्ट करते हैं.

ऐसे में सब यही सोच रहे हैं कि क्या सच में शहनाज को बाहर किया गया है या इसमें कोई ट्विस्ट है. अब इस मामले में एक जानकारी सामने आ रही है.

बिग बॉस के फैन क्लब पर शहनाज के एविक्शन को फेक बताया जा रहा है. उसमें दावा किया गया है कि सलमान, शहनाज के साथ प्रैंक करते हैं. खबर यह भी है कि इस हफ्ते शो से शहनाज नहीं, बल्कि विशाल आदित्य सिंह बेघर हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version