बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं अभिनेत्री जायरा वसीम ने कश्मीर के ताजा हालातों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. अपने इस पोस्ट में जायरा ने कई गंभीर सवाल उठाये हैं और लोगों को कश्मीर के हालात से रूबरू करवाया है. उन्होंने लिखा कि यहां के लोगों की आजादी पर कोई भी कभी भी पाबंदी लगा देता है.
उन्होंने लिखा,’ कश्मीरी लोग लगातार उम्मीद और फ्रस्ट्रेशन के बीच जूझ रहे हैं. दुख और निराशा के बीच शांति का झूठ फैलाया जा रहा है. यहां के लोगों पर कोई भी पाबंदी लगा सकता है. हमें ऐसे हालात में क्यों रखा जा रहा है, हम पर पाबंदिया है, हमें डिटेक्ट किया जा रहा है.’
उन्होंने आगे लिखा,’ हमारी आवाज़ को दबा देना इतना आसान क्यों है ? हमें उस दुनिया में क्यों रहना है जहाँ हमारे जीवन और इच्छाशक्ति को नियंत्रित, निर्धारित और झुकना पड़ता है? हमारी आवाज़ों को खामोश करना इतना आसान क्यों है? हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पर्दा डालना इतना आसान क्यों है? हम बिना डर और चिंता के आम लोगों की तरह क्यों नहीं रह सकते.’
जायरा वसीम ने लिखा,’ मैं इस दुनिया से पूछना चाहती हूं कि दुख और उत्पीड़न में आपकी स्वीकार्यता में क्यों बदलाव आया है? मीडिया ने यहां के बारे में एक धुंधली तसवीर बताई है, उस पर यकीन न करें, सवाल पूछें, हमारी आवाज को दबा दिया गया है- और कब तक… हम में से कोई भी वास्तव में नहीं जानता!’
बता दें कि जायरा ने दो फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था. इसकी वजह अभिनेत्री ने धर्म से दूर होना बताया था. हालांकि अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कई मुद्दों पर अक्सर प्रतिक्रियाएं देती हैं.
गौरतलब है कि, 10 दिसंबर को कश्मीर से धारा अनुच्छेद 370 हटा लिया गया था. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था. बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थीं. अब जायरा वसीम ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.