मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुश्किलें थमने आ नाम नहीं ले रही हैं. महिला कोरियोग्राफर से छेड़छाड़ के आरोप के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इससे पहले एक महिला ने गणेश आचार्य पर जबरन अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया था. पुलिस उस मामले में पहले ही केस दर्ज कर चुकी है.
Mumbai Police has booked choreographer and director Ganesh Acharya on charges of sexually harassing a woman choreographer. (File pic) pic.twitter.com/DbfudWjhTg
— ANI (@ANI) February 5, 2020
कुछ ही दिनों के अंदर उनपर यह दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने गणेश आचार्य पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NWC) में शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़िता ने गणेश आचार्य पर आरोप लगाया है कि साल 1990 में कोरियोग्राफर ने उनका यौन शोषण किया था. सीनियर बैकग्राउंड डांसर ने आयोग को लिखे खत में कहा कि आचार्य ने उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था.
पीड़िता ने मिड डे से बातचीत में कहा,’ एक दिन मुझे उसने (गणेश आचार्य) कहा कि ऑडिशन के लिए जाइव (एक प्रकार का डांस स्टेप) सीखना बहुत जरूरी है और उन्होंने मुझे संताक्रूज स्थित क्लास में बुलाया. क्लास सुबह 11 बजे से शुरू होनी थी. उनके असिसटेंट दिलीप ने मुझे खार से पिक किया और होटल के एक कमरे में छोड़ा. मैं उस वक्त तक कुछ समझ नहीं पाई थी.’
उन्होंने आगे कहा,’ वहां दूसरे स्टूडेंट नहीं थे. गणेश आचार्य ने मुझे बताया कि दिलीप साउंड सिस्टम और दूसरे बच्चों को लेने गया है. उन्होंने मुझे जाइव सिखाना शुरू किया और मेरे गाल और गरदन में किस किया. जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे बेड पर धकेल दिया और कहा कि वह मुझे पसंद करता है और शादी करना चाहता है. मैं बुरी तरह डर गई. किसी तरह से वहां से खुद को बचा कर भागी.’
पीड़िता ने यह भी बताया कि, जब उसे पता चला कि एक महिला ने गणेश आचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है तो वह हिम्मत जुटाकर सामने आई और कोरियोग्राफर के खिलाफ केस दर्ज कराया. उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि वह एक और महिला को जानती है जिसके साथ गणेश आचार्य ने गलत हरकत की थी.