Neha Kakkar और Aditya Narayan की शादी की अफवाह Indian Idol 11 की TRP के लिए उड़ी?
Aditya Narayan and Neha Kakkar are not getting married, Udit Narayan says it is just to boost the TRPs : नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरों से पूरा सोशल मीडिया अटा पड़ा है. दोनों के फैंस इस खास लम्हे का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले नेहा के भाई टोनी कक्कड़ […]
Aditya Narayan and Neha Kakkar are not getting married, Udit Narayan says it is just to boost the TRPs : नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरों से पूरा सोशल मीडिया अटा पड़ा है. दोनों के फैंस इस खास लम्हे का इंतजार कर रहे हैं.
कुछ समय पहले नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने एक वीडियो रिलीज कर बताया था कि 14 फरवरी को नेहा और आदित्य की शादी होगी. शादी में अब महज तीन दिन बचे हैं लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आयी है, जिसे जानकर फैंस का दिल टूट जाएगा.
जी हां, आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने अपने बेटे और गायिका नेहा कक्कड़ के लिंक-अप और शादी की अफवाहों को लेकर कहा है कि उन्हें शक है कि ये इंडियन आइडल-11 की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया.
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यह अफवाहें सही हों क्योंकि नेहा बहुत अच्छी लड़की है. शो में नेहा जज और आदित्य होस्ट हैं.