अरिजीत सिंह ने एकसाथ खरीदे चार फ्लैट, जानें कीमत ?

सिंगर अरिजीत सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. बॉलीवुड में कई हिट गाने गा चुके अरिजीत सिंह ने एक साथ चार फ्लैट खरीदे हैं. उन्‍होंने यह सभी फ्लैट्स मुंबई के वर्सोवा इलाके में खरीदे हैं. सभी फ्लैट एक ही बिल्डिंग में स्थित है. सिंगर के ये फ्लैट सात बंगला रोड स्थित सविता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 10:42 AM

सिंगर अरिजीत सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. बॉलीवुड में कई हिट गाने गा चुके अरिजीत सिंह ने एक साथ चार फ्लैट खरीदे हैं. उन्‍होंने यह सभी फ्लैट्स मुंबई के वर्सोवा इलाके में खरीदे हैं. सभी फ्लैट एक ही बिल्डिंग में स्थित है. सिंगर के ये फ्लैट सात बंगला रोड स्थित सविता कोऑपरेटिव सोसाइटी में हैं.

जीबिज डॉट कॉम पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत ने इन सभी फ्लैट की रजिस्‍ट्री 22 जनवरी को करवाई थी. चारों फ्लैट छठे फ्लोर पर हैं. सभी फ्लैट्स की कीमत भी सामने आ गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, पहला फ्लैट 32 स्‍क्‍वायर मीटर का है जिसकी कीमत लगभग 1.80 करोड़ रुपये है. दूसरा फ्लैट 70 स्‍क्‍वायर मीटर का है जिसकी कीमत 2.20 करोड़ बताई जा रही हैं. तीसरा फ्लैट 80 स्‍क्‍वायर मीटर का है, जिसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये है. वहीं चौथा फ्लैट 70 स्क्वायर मीटर है जिसक कीमत 2.50 करोड़ रुपये है.

इस तरह अरिजीत सिंह ने चारों फ्लैट के लिए तकरीबन 9 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. बता दें कि अरिजीत सिंह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहनेवाले हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में सिगिंग रियेलिटी शो फेम गुरुकुल से की थी. इसी दौरान निर्देशक संजय लीला भंसाली की नजर उनपर पड़ी. उन्‍होंने अरिजीत को फिल्‍म सांवरिया के गाने ‘यूं शबनमी’ गाने का मौका दिया. इसके बाद उनका सफर शुरू हुआ. आज अरिजीत बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर्स में गिने जाते हैं. उन्‍होंने हिंदी के अलावा भी दूसरी कई भाषाओं में गाने गाये हैं.

Next Article

Exit mobile version