20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहा कक्‍कड़ संग शादी को लेकर पहली बार आया आदित्‍य नारायण का बयान

नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य नारायण की शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में जानीमानी सिंगर नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य फेरे लेते नजर आये थे. शादी का मंडप सिगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ के सेट पर लगा था. शो के सभी कंटेस्टेंट बाराती बने थे. शो […]

नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य नारायण की शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में जानीमानी सिंगर नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य फेरे लेते नजर आये थे. शादी का मंडप सिगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ के सेट पर लगा था. शो के सभी कंटेस्टेंट बाराती बने थे.

शो के जज हिमेश रेशमिया और उनकी पत्‍नी सोनिया, नेहा और आदित्‍य के लिए गिफ्ट लेकर आये थे. फैंस मानने लगे थे कि दोनों ने सच में शादी कर ली है. लेकिन अब इसपर आदित्‍य का बयान सामने आया है.

आदित्‍य ने आईबी टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा,’ अगर मैं अपनी लाईफ को इतना बड़ा फैसला लूंगा तो मैं खुद इसकी घोषणा करूंगा. शादी मेरे लाईफ का सबसे बड़ा फैसला होगा. मैं इसे छुपाऊंगा नहीं. सच यह है कि यह एक मजाक के तौर पर शुरू हुआ जिसे लोगों ने गंभीरता से लिया.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ पिछले कुछ दिनों से जो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है वह गलत है. मीडिया से कोई भी सच्‍चाई जानने के लिए कोई नहीं आया. यह सिर्फ शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया था. हमसे शो के मेकर्स ने जैसा कहा, हमने वैसा किया. लेकिन यह सब एक मजाक था.’

बता दें कि कुछ दिनों पहले नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य का वीडियो सॉन्‍ग गोवा बीच रिलीज किया गया था, जिसे बेहद पसंद किया गया. इस गाने को नेहा के भाई टोनी कक्‍कड़ ने गाया था. बीते दिनों आदित्‍य के पापा उदित नारायण का भी इस शादी को लेकर एक बयान सामने आया था.

आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने अपने बेटे और गायिका नेहा कक्कड़ के लिंक-अप और शादी की अफवाहों को लेकर है कि, उन्हें शक है कि ये इंडियन आइडल-11 की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया. उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि यह अफवाहें सही हों क्योंकि नेहा बहुत अच्छी लड़की है. शो में नेहा जज और आदित्य होस्ट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें