Bigg Boss 13 Grand Finale Winner: सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस-13 के विजेता, दूसरे स्थान पर आसिम

Bigg Boss 13 Grand Finale Winner: Sidharth Shukla : ‘बिग बॉस-13’ का सफर आखिरकार करीब पांच महीने बाद शनिवार को खत्म हो गया. करीब साढ़े तीन घंटे चले फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता घोषित किया गया. सिद्धार्थ को 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिला. आसिम रियाज रनर अप रहे. इससे पहले पारस छावड़ा 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 12:45 AM

Bigg Boss 13 Grand Finale Winner: Sidharth Shukla : ‘बिग बॉस-13’ का सफर आखिरकार करीब पांच महीने बाद शनिवार को खत्म हो गया. करीब साढ़े तीन घंटे चले फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता घोषित किया गया. सिद्धार्थ को 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिला. आसिम रियाज रनर अप रहे. इससे पहले पारस छावड़ा 10 लाख रुपये लेकर शो से बाहर निकल गये.

इसके बाद सलमान खान के पास वे बताते हैं कि उन्होंने शो क्यों छोड़ दिया…सलमान पारस से कहते हैं कि तुमने बिल्कुल सही किया. बाकि बचे पांच कंटेस्टेंट्स के साथ शो की शुरुआत हुई. इन टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह शामिल थे. इस दौरान सुनील ग्रोवर ने नकली अमिताभ बच्चन बनकर फन और मस्ती का तड़का लगाया.

शो के दौरान सबसे पहले आरती सिंह घर को घर से बाहर जाना. इसके बाद रोहित शेट्टी आये और सभी कंटेस्टेंट्स के बीच खतरे के खिलाड़ी जैसा मुकाबला कराया. शहनाज गिल ने इस खतरनाक टास्क को करने से इंकार दिया. इसके बाद बारी आयी एक और कंटेस्टेंट्स के बाहर जाने की. वह कंटेस्टेंट्स निकलीं रश्मि देसाई. रश्मि रोहित शेट्टी के साथ घर से बेघर हुईं. इसके थोड़ी ही देर बाद सलमान खान ने शहनाज गिल के घर से बाहर जाने की घोषणा की.

अंतिम में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला बच गये. इनके लिए लोगों से वोटिंग करायी गयी. शो के दौरान विशाल आदित्य सिंह के साथ मधुरिमा तुली जमकर नाचीं.

Next Article

Exit mobile version