तस्‍लीमा नसरीन के ”घुटन” वाले बयान पर ए आर रहमान की बेटी का जवाब, बोलीं- ताजी हवा में सांस लें

जानेमाने सिंगर ए आर रहमान की बेटी खातिजा ने मशहूर लेखिका तस्‍लीमा को करारा जवाब दिया है. दरअसल मशहूर तस्‍लीमा नसरीन ने खातिजा के बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई थी. खतीजा द्वारा बुर्का पहनने पर तस्‍लीमा ने सवाल उठाते हुए कहा था कि उनकी बेटी को ऐसा देख उन्‍हें घुटन होती है. अब खातिजा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 2:09 PM

जानेमाने सिंगर ए आर रहमान की बेटी खातिजा ने मशहूर लेखिका तस्‍लीमा को करारा जवाब दिया है. दरअसल मशहूर तस्‍लीमा नसरीन ने खातिजा के बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई थी. खतीजा द्वारा बुर्का पहनने पर तस्‍लीमा ने सवाल उठाते हुए कहा था कि उनकी बेटी को ऐसा देख उन्‍हें घुटन होती है. अब खातिजा ने तस्‍लीमा के ट्वीट का जवाब दिया है.

तस्‍लीमा ने ट्वीट किया था,’ मुझे रहमान का म्यूजिक काफी पसंद है, लेकिन मैं जब भी उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है. ये बहुत ही दुख की बात है कि एक पढ़ी-लिखी महिला का भी आसानी से ब्रेनवॉश हो सकता है.’

ए आर रहमान की बेटी ने जवाब देते हुए लिखा,’ सिर्फ एक साल ही हुआ है और यह विषय एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. यूं तो देश में बहुत कुछ हो रहा है लेकिन लोग इस बात को लेकर चिंता में है कि महिला क्‍या पोशाक पहनना चाहती हैं. मैं जिंदगी में अपने द्वारा चुनी गई चीजों और विकल्‍पों पर पछतावा नहीं करूंगी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं खुश हूं और मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं क्‍या करती हूं, उन लोगों का भी धन्‍यवाद जिन्‍होंने मुझे ऐसे ही स्‍वीकार किया है. मेरा काम बोलता है, आगे ईश्वर की इच्छा है … मैं आगे कोई इच्छा नहीं रखती.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ प्रिय तस्‍लीमा नसरीन, मुझे दुख है कि आपको मेरे पहनावे से घुटन होती है. कृप्‍या ताजी हवा में सांस लें, क्‍योंकि मुझे इससे कोई घुटन नहीं होती है बल्कि मुझे गर्व है मैं जिस चीज के खड़ी हूं.’

खातिजा ने लिखा,’ मैं आपको सलाह दे रही हूं कि गूगल सर्च करें और फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लें. क्योंकि इसका अर्थ दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और पिता को ऐसे मुद्दों में घसीटना नहीं होता. मुझे तो याद भी नहीं है कि मैंने अपनी फोटो आपके पास जांच के लिए कब भेजी थी.’

Next Article

Exit mobile version