22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”इंडियन 2” के सेट पर हुए हादसे में बाल-बाल बचीं काजल, अभी भी सदमें में

कमल हासन और काजल अग्रवाल की आनेवाली फिल्‍म ‘इंडियन 2’ पर एक बड़ा हादसा हुआ है. इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना ईवीपी स्‍टूडियो में अचानक क्रेन के गिरने से हुई. काजल अग्रवाल इस हादसे […]

कमल हासन और काजल अग्रवाल की आनेवाली फिल्‍म ‘इंडियन 2’ पर एक बड़ा हादसा हुआ है. इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना ईवीपी स्‍टूडियो में अचानक क्रेन के गिरने से हुई. काजल अग्रवाल इस हादसे में बाल बाल बची हैं और अभी भी सदमे में हैं.

हाल ही में कमल हासन ने अपने एक बयान में कहा,’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बाल-बाल बचे. चार सेकंड पहले ही निर्देशक और कैमरामैन वहां से हटे थे और मैं पास में ही फिल्म की अभिनेत्री (काजल अग्रवाल) के साथ खड़ा था.’

काजल ने सोशल मीडिया पर इस हादसे के बारे में लिखा. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ पिछली रात उस भयानक क्रेन एक्‍सीडेंट के बाद मैं सदमे और ट्रामा में हैं. उस हादसे से बचकर जिंदा बचकर निकलने में 1 सेकेंड का वक्‍त लगा. वह एक पल… मैं आभारी हूं वक्‍त और जिंदगी की.’

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ पिछली रात अपने साथियों को खोने का जो दुख हुआ है उसे शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता. कृष्‍णा, चंदन और मधु आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान इस समय उन्‍हें हिम्‍मत दें.’

बता दें कि अभिनेता कमल हासन एवं प्रोडक्शन हाउस लाइका ने भी ‘इंडियन 2′ के सेट पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. इस घटना में नौ अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना में कमल हासन स्वयं बाल बाल बचे हैं. उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवार को एक-एक करोड़ की राहत राशि देने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें