A R Rahman ने बताया उनकी नयी फिल्म 99 Songs में खास क्या है
मुंबई : भारतीय संगीतकार ए आर रहमान का मानना है कि संगीत एक ऐसा माध्यम है जो श्रोताओं को गहाराई से जोड़ता है. ऑस्कार विजेता संगीतकार फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ के साथ फिल्म निर्माण में पदार्पण कर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म को संगीतबद्ध भी किया है. रहमान का कहना है कि बहुत रचनात्मकता और परिश्रम […]
मुंबई : भारतीय संगीतकार ए आर रहमान का मानना है कि संगीत एक ऐसा माध्यम है जो श्रोताओं को गहाराई से जोड़ता है. ऑस्कार विजेता संगीतकार फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ के साथ फिल्म निर्माण में पदार्पण कर रहे हैं.
उन्होंने इस फिल्म को संगीतबद्ध भी किया है. रहमान का कहना है कि बहुत रचनात्मकता और परिश्रम से इसका संगीत निर्माण किया गया है.
रहमान ने एक बयान में कहा कि उन्होंने फिल्म के गीत ‘ज्वालामुखी’ का म्यूजिक ट्रैक रिलीज कर दिया है और इसके हर सुर से श्रोता एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे. बहुत रचनात्मकता और मेहनत से इसका संगीतनिर्माण किया गया है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है.
नवोदित निर्देशक विश्वेश कृष्णमूर्ति की इस फिल्म में 15 गीत हैं और यह फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.