स्लिम दिखना है तो सिंगल रहें

अगर आप स्लिम ट्रिम दिखना चाहते हैं तो शादी ना करें ! यह सुनने में थोडा अजीब जरूर लगता है लेकिन यह सच है. वैज्ञानिकों ने अपने शोध से पता लगाया है कि जो लोग रिलेशनसिप में नहीं होते हैं वो लोग शादीशुदा लोगों की अपेक्षा अधिक स्लिम ट्रिम होते हैं. उत्‍तरी कैरोलीना विश्‍वविद्यालय द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 11:59 AM

अगर आप स्लिम ट्रिम दिखना चाहते हैं तो शादी ना करें ! यह सुनने में थोडा अजीब जरूर लगता है लेकिन यह सच है. वैज्ञानिकों ने अपने शोध से पता लगाया है कि जो लोग रिलेशनसिप में नहीं होते हैं वो लोग शादीशुदा लोगों की अपेक्षा अधिक स्लिम ट्रिम होते हैं.

उत्‍तरी कैरोलीना विश्‍वविद्यालय द्वारा में किये गये एक अध्‍ययन से पता चला है कि शादीशुदा जोडों के बीच में प्‍यार का संबंध उनकी कमर में चर्बी की मात्रा को बढा सकता है. शोध में पता चला है कि शादी के बंधन में बंधने के 12 महिनों के अंदर वे एक सेअधिकपांड तक का वजन अपने शरीर में जमा कर लेते हैं.

न्‍यूट्रीशन एंड नेटली के दो वैज्ञानिक पेन्‍नी गार्डन- लार्सन के अनुसार वे लोग जो शादी कर चुके हैं उनमें मोटापा का ज्‍यादा खतरा होता है उनलोगों की तुलना में जो लोग लविंग रिलेशनसिप में होते हुए भी जो जोडे सा‍‍थ में नही रहते.

नयूट्रीश‍निस्‍ट और डॉक्‍टरों का मानना है कि जब महिला शादी के बंधन में बंधती है तो वो बहुत सारे शारिरिक और मानसिक बदलाव से गुजरती हैं और यह उनके शरीर में आंतरिक और बाह्य बदलाव के लिए जिम्‍मेदार होती हैं.

गाइनोकालेजिस्‍टों के अनुसार’ जब लडकी शादीशुदा जीवन में प्रवेश करती है तो वो कई तरह के इमोश्‍नल और हार्मोनल बदलाव के साथ गुजरती है ऐसे में एक स्‍थाई और खुशहाल जिंदगी में पा लेने के बाद सेक्‍सुअल लाइफ में एक्‍टिव होना भी वजन के बढाने में जिम्‍मेदार होता हैं. यह उस इंसान जिससे वो प्‍यार करती हैं उसके साथ सेक्‍सअल रिलेशसिप उनकी कमर की चौडाई को बढाने भी प्रभावी होता है. ये सभी चीजें भूख को बढावा देने में भी मददगार हैं.

न्‍यूट्रीशनिस्‍टों का कहना है कि और भी कई कारण हैं शादी के बाद महिलाओं के वजन में बढने के, शादी के बाद फैमिली डिनर और लंच भी मोटापा बहाने में जिम्‍मेदार होता है. इसकी अपेक्षा शादी से पहले होने वाले मैट्रीमोनियल फोटोग्राफी और शादी में अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए लडकियों की डाइटिंग भी शादी के बाद कुछ हद तक कम हो जाती है. यहीं नहीं जब एक बार शादी को लेकर सारा दबाव उनके उपर से हट जाता है तो एक तरह की मानसिक शांति भी भूख को बढाने में जिम्‍मेदार होती है.

फिक्‍की की स्‍वपना थॉमस के अनुसार शादी के बाद खुशहाल और सुतुष्‍ट जीवन जीवन वजन बढाने में उत्‍तरदायी है. शादीशुदा जोडों को हमेशा अच्‍छा दिखने का दवाब शादी के बाद कुछ कम हो जाता हैं वो अपने आने वाली जिंदगी की रूपरेखा बनाने में लग जाते हैं. और अपनी फैमिली को आगे बढाने के बारे में सोंचने लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version