जब कपिल को गर्लफ्रेंड ने दिखाया ”बाबा जी का ठुल्लू”
नयी दिल्लीः एक समय था जब कॉमेडियन कपिल शर्मा का दिल किसी के लिए धड़का करता था. इस बात का खुलासा खुद कपिल ने किया है. अपने अंदाज से लोगों के दिलों में राज करने वाले कपिल ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मैं जिसके साथ थिएटर शो […]
नयी दिल्लीः एक समय था जब कॉमेडियन कपिल शर्मा का दिल किसी के लिए धड़का करता था. इस बात का खुलासा खुद कपिल ने किया है.
अपने अंदाज से लोगों के दिलों में राज करने वाले कपिल ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मैं जिसके साथ थिएटर शो करता था, उस लड़की से मुझे प्यार हुआ, लेकिन वो सात और लड़कियों के साथ प्रिंस चार्ल्स के किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने लंदन गई और कभी वापस नहीं आई. यह उनका पहला प्यार था.
इस तरह कपिल का प्यार अधूरा ही रह गया. हाल ही में जब वे लंदन गये तो उनकी दोबारा मुलाकात हुई लेकिन इस दौरान दोनों के बीच क्या बात हुई इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. जिसे वो प्यार करते थे वो किसी और कि हो गई. फिल हाल उनके दिल पर कौन राज कर रहा है यह किसी को पता नहीं है.