23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधुआ मजदूर की कहानी है ”उड़ान”:महेश भट्ट

मुंबई:टीवी पर जल्द ही महेश भट्ट की अधूरी फिल्म पर बना धारावाहिक उड़ान दिखने वाला है जिसका प्रमोशन जोर शोर से जारी है. यह धारावाहिक एक बंधुआ मजबूर की कहानी पर बनाया गया है. इस फिल्‍म की चर्चा काफी दिनों से हो रही है लेकिन भट्ट इसे पूरा नहीं कर पाये. इसी कहानी को वे […]

मुंबई:टीवी पर जल्द ही महेश भट्ट की अधूरी फिल्म पर बना धारावाहिक उड़ान दिखने वाला है जिसका प्रमोशन जोर शोर से जारी है. यह धारावाहिक एक बंधुआ मजबूर की कहानी पर बनाया गया है. इस फिल्‍म की चर्चा काफी दिनों से हो रही है लेकिन भट्ट इसे पूरा नहीं कर पाये.

इसी कहानी को वे टीवी शो के माध्‍यम से दर्शकों के बीच लाने वाले हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर उड़ान का प्रमोशन करने पहुंचे महेश भट्ट ने कहा कि उड़ान सात साल की बच्ची चकोर की कहानी है, जिसे गरीबी से त्रस्त माता-पिता गर्भ में रहने के दौरान ही गिरवी रख देते हैं, लेकिन वह जीवन में उड़ान भरना चाहती है.

लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही है कि फिल्म निर्देशक भट्ट की अधूरी फिल्म जल्द ही एक टीवी शो के रूप में प्रदर्शित की जाएगी. सामाजिक मुद्दे पर आधारित यह शो उड़ान नाम से टेलीकास्ट होने जा रहा है. यह शो महेश भट्ट की अवधारणा पर आधारित है.उड़ान का प्रमोशन वे सोशल नेटवर्किंग साईट पर भी कर रहे हैं. उन्होंने अपने सभी प्रमोशन के कार्यक्रम को ट्विटर के माध्‍यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें