टीवी शो में मॉडल को दिखाया ”न्यूड”,केस दर्ज
नयी दिल्ली:अमेरिका का लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो ‘डेटिंग नेकेड’ परेशानी में आ गया है. इस शो पर एक मॉडल ने 60 करोड़ का मुकदमा ठोका है. खबरों की माने तो शो में मॉडल को पूरी तरह से न्यूड दिखा दिया गया जिसके बाद यह बवाल शुरु हुआ. शो की प्रतिभागी मॉडल जेसी नीजविट्ज का आरोप […]
नयी दिल्ली:अमेरिका का लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो ‘डेटिंग नेकेड’ परेशानी में आ गया है. इस शो पर एक मॉडल ने 60 करोड़ का मुकदमा ठोका है. खबरों की माने तो शो में मॉडल को पूरी तरह से न्यूड दिखा दिया गया जिसके बाद यह बवाल शुरु हुआ. शो की प्रतिभागी मॉडल जेसी नीजविट्ज का आरोप है कि उनके एक न्यूड सीन को बिना ब्लर किए प्रसारित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह उनके साथ धोखा है.
इस मामले में वीएच-1 चैनल पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वायकॉम के साथ प्रोडक्शन कंपनी फायरलाइट एंटरटेनमेंट और लाइटहार्टेड एंटरटेनमेंट को आरोपी बनाया गया है. विदेशी न्यूज वेबसाइट ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के मुताबिक, जेसी ने बताया कि शो की शूटिंग मई में हुई थी. जिसे 31 जुलाई को शो के तीसरे एपिसोड में प्रसारित किया गया.
जेसी ने आरोप लगाया है कि शो के प्रोड्यूसर ने उनके प्राइवेट पार्ट्स को ब्लर करने का वादा किया था लेकिन शो में उन्हें पूरी तरह से न्यूड दिखाया गया है. मॉडल ने चैनल पर 10 मिलियन डॉलर का मुकदमा ठोंका है जो भारतीय करैंसी में करीब 60 करोड़ होता है.