10 साल बाद एक हुए ब्रैड-एंजेलिना

वाशिंगटन : 10 साल की डेटिंग के बाद हॉलीवुड की सुपर स्टार जोड़ी एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट ने आखिरकार शादी कर ही ली. दोनों के प्रवक्ता ने गुरु वार को मीडिया को बताया कि दोनों ने बेहद गुपचुप तरीके से बीते शनिवार को फ्रांस में शादी कर ली. एसोसिएटेड प्रेस ने यह खबर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2014 10:02 AM
वाशिंगटन : 10 साल की डेटिंग के बाद हॉलीवुड की सुपर स्टार जोड़ी एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट ने आखिरकार शादी कर ही ली. दोनों के प्रवक्ता ने गुरु वार को मीडिया को बताया कि दोनों ने बेहद गुपचुप तरीके से बीते शनिवार को फ्रांस में शादी कर ली. एसोसिएटेड प्रेस ने यह खबर दी है.
शादी के लिए दक्षिणी फ्रांस के छोटे से गांव में साधारण कार्यक्र म का आयोजन किया गया. शादी में जॉली के गोद लिए बच्चे पैकस, मैडॉक्स, जहारा, विविएन, शिलोह, नॉक्स भी मौजूद थे. इसके अलावा रिश्तेदार और दोस्त ही इस जलसे में शरीक हुए.

Next Article

Exit mobile version