23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, क्‍यों देखने जाएं ”मैरीकॉम”

प्रियंका चोपडा अभिनित फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ अब रिलीज होने की कगार पर है. काफी समय से इस फिल्‍म की चर्चा चारों ओर हो रही है. इस फिल्‍म के लिए पूर्व विश्‍व सुंदरी रह चुकी प्रियंका चोपडा ने कडी मेहनत की है. फिल्‍म को महाराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री कर दि या गया है, ताकि […]

प्रियंका चोपडा अभिनित फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ अब रिलीज होने की कगार पर है. काफी समय से इस फिल्‍म की चर्चा चारों ओर हो रही है. इस फिल्‍म के लिए पूर्व विश्‍व सुंदरी रह चुकी प्रियंका चोपडा ने कडी मेहनत की है. फिल्‍म को महाराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री कर दि या गया है, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस फिल्‍म को देखें और भावनात्‍मक रूप से अपने आप को इससे जोड सकें. फिल्‍म मैरीकॉममणिपुर में जन्‍म लेने वाली एक ऐसी लडकी की कहानी है जो अपने बल पर काफी कम समय में बहुत बडा मकाम हासिल करती है. यह ओलंपिक पदक विजेता मुक्‍केबाज मेरीकॉम की नि‍जी जिंदगी पर आधारित फिल्‍म है. फिल्‍म के मुख्‍य कलाकारों में प्रियंका चोपडा, दर्शन कुमार, सुनील थापा, मीनाक्षी कटीला और शिशिर शर्मा हैं.

साल 2005 में आई फिल्‍म ‘ब्‍लैक’ और और फिल्‍म सांवरिया (2007) के आर्ट डाइरेक्‍टर रह चुके ओमंग कुमार इस फिल्‍म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्‍म के निर्माता हिंदी फिल्‍मों के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं. फिल्‍म मैरीकॉम 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्‍तक देने आ रही है. फिल्‍म के प्रोमोशन के लिए प्रियंका ने काफी मेहनत की है. आइए जानते हैं क्‍या है खास इस फिल्‍म में जो आपको सिनेमाघरों की ओर खींच लाएगी.

राष्‍ट्रीय पुरूस्‍कार से सम्‍मानित बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा इस फिल्‍म के लीड रोल में हैं. उन्‍होंने फिल्‍म में भारतीय मुक्‍केबाज मेरीकॉम की भूमिका निभाई है. फिल्‍म के लिए प्रियंका ने लगातार 4 महीनों की बडी ट्रेनिंग ली है. प्रियंका को नये रूप में देखना रोमांचक होगा.

प्रियंका बॉलीवुड की उन अदाकारा में से एक हैं जो फिल्‍मों में अपने अपने रोल को जीवंत बनने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. अपने रोल में वास्‍तविक्‍ता लने के लिए उन्‍होंने बॉक्‍सर मेरीकॉम के साथ कुछ वक्‍त भी बिताया. फैशन, बर्फी जैसी फिल्‍मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने के बाद प्रियंका की यह एक और महिला प्रधान फिल्‍म है. खबरों के मुताबिक फिल्‍म में कई सीन्‍स प्रियंका ने खुद ही शूट किया है. शूटिंग के दौरान प्रियंका के आखों के नीचे चोट भी लगी जिसका निशान फिल्‍म में भी देखा जा सकता है.

फिल्‍म का निर्माण ‘ब्‍लैक’, हम दिल दे चुके सनम’ ,’देवदास’ और ‘सांवरिया’ जैसी उम्‍दा फिल्‍में दे चुके निर्देशक संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. इसे भी लेकर फि‍ल्‍म ‘मैरीकॉम’ को लेकर अपेक्षाएं बढ जाती हैं. देखना यह है कि इस फिल्‍म में भंसाली क्‍या नया दिखाने वाले हैं. हाल ही में प्रियंका का यह भी बयान आया था कि यह फिल्‍म उन्‍होंने केवल भंसाली के कारण साइन किया है. तो अब देखना यह है कि बॉलीवुड में टॉप की अभिनेत्री में मानी जाने वाली प्रियंका चोपडा और बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्‍में दे चुके निर्माता- निर्देशक संजय लीला भंसाली की जुगलबंदी क्‍या कमाल दिखाती है.

फिल्‍म की कहानी यह बयां करती है किस तरह एक गरीब परिवार से निकली लडकी एक घटना के बाद अपनी आत्‍म रक्षा के लिए जागरूक होती है औा धीरे-धीरे उसका यह जुनून बॉक्‍सिंग का रूप ले लेता है. महिला प्रधान फिल्‍में कहीं ना कहीं देश में महिला सुरक्षा के मुद्दे को मजबूती देती हैं. फिल्‍म में लडकियां आत्‍मरक्षा के कुछ गुण भी सीख सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें