फिल्म ”फाईंडिंग फैनी” से नहीं हटेगी ”फैनी”

दिल्‍ली की अदालत ने होमी अदजानिया निर्देशित फिल्‍म ‘फाईंडिग फैनी’ की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है. फिल्‍म के नाम, पोस्‍टर और गाने में ‘फैनी’ शब्‍द के इस्‍तेमाल को याचिकाकर्ताओं ने अश्‍लील बताया है. उन्‍होंने आरोप लगाया था कि फिल्‍म में प्रयोग किया गया ‘फैनी’ शब्‍द का डिक्‍शनरी में अर्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 9:13 AM

दिल्‍ली की अदालत ने होमी अदजानिया निर्देशित फिल्‍म ‘फाईंडिग फैनी’ की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है. फिल्‍म के नाम, पोस्‍टर और गाने में ‘फैनी’ शब्‍द के इस्‍तेमाल को याचिकाकर्ताओं ने अश्‍लील बताया है.

उन्‍होंने आरोप लगाया था कि फिल्‍म में प्रयोग किया गया ‘फैनी’ शब्‍द का डिक्‍शनरी में अर्थ अश्‍लील शब्‍द होता है. इसीलिए इस फिल्‍म की रिलीज को बैन कर देना चाहिए. इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं.

दिल्‍ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता नंदिनी तिवारी और एवं गैर सरकारी संगठन जय जागृति फाउंडेशन की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इसमें अदालत के हस्‍तक्षेप की कोई आवश्‍यक्‍ता न‍हीं है. चीफ जस्‍टिस जी रोहिनी और राजीव सहाय एंडला की पीठ ने कहा कि ‘यदि आप भी अपने नाम के अर्थ को डिक्‍शनरी में ढूंढेंगे तो संभव है कि उसमें भी कई तरह के अर्थ निकलेंगे’.

इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदारों में नसीरूदृदीन शाह, अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण हैं. फिल्‍म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्‍म में प्रयोग किये गए ‘वर्जिन’ शब्‍द को लेकर विवाद हो गया था.

Next Article

Exit mobile version