मुंबई: टीवी रियालिटी शो फिल्मों से कहीं आगे निकलते जा रहे हैं. इसका कारण है टीवी लोगों की पहुंच से अब दूर नहीं रहा. एक समय था जब यह केवल कुछ खास लोगों के घरों की शान हुआ करता था. जानकारों की माने तो फिल्म देखने के लिए लोगों के पास आज समय नहीं है.
खासकर यदि टीवी पर महिलाओं के शो की बात करें तो यह गांव से लेकर शहर तक फेमस होते हैं. इन शो के बीच में फिल्मी कलाकार का कुछ किरदार डाल कर फिल्म का प्रमोशन किया जाता है. यहीं कारण है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर टीवी शो को प्रमुखता से लेते हैं. यूं तो टीवी पर कई शो आते हैं लेकिनरियालिटीशो को ज्यादा दर्शक मिलते हैं.
केबीसी कॉमेडी नाईट्स विद कपिल डीआईडी जैसे शो को हर वर्ग के दर्शक मिलते हैं. इन शो के जरीये कम समय में ज्यादा मनोरंजन लोगों का हो जाता है. हाल के दिनों में यह पाया गया है कि हर फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकार इन शो में पहुंचते है.