सलमान नहीं करना चाहते थे बिग बॉस 8 की मेजबानी

मुंबई : सलमान खान सीजन आठ के बिगबॉस की मेजबानी नहीं करना चाहते थे,लेकिन अंतत: वे इसके लिए तैयार हो गये. सलमान का कहना है कि 2013 का संस्करण बहुत ही थकान भरा था इसलिए वे इस वर्ष बिगबॉस की मेजबानी नहीं करना चाहते थे. अडतालीस वर्षीय अभिनेता पिछले सीजन में तब विवाद में घिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 11:47 AM

मुंबई : सलमान खान सीजन आठ के बिगबॉस की मेजबानी नहीं करना चाहते थे,लेकिन अंतत: वे इसके लिए तैयार हो गये. सलमान का कहना है कि 2013 का संस्करण बहुत ही थकान भरा था इसलिए वे इस वर्ष बिगबॉस की मेजबानी नहीं करना चाहते थे.

अडतालीस वर्षीय अभिनेता पिछले सीजन में तब विवाद में घिर गए थे, जब उन पर अन्य सहभागियों एवं दर्शकों ने तनीषा मुखर्जी एवं अरमान कोहली का पक्ष लेने का आरोप लगाया था.

सलमान ने यह कहते हुए अपने रुख का बचाव किया कि वह सिर्फ एक स्टैंड ले रहे थे, किसी का पक्ष नहीं ले रहे थे. सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, था कि मैं बिगबॉस 8 नहीं करना चाहता था क्योंकि यह बहुत थकाने वाला है. मेरी अपनी समस्याएं हैं और यहां मैं दूसरों की समस्याएं सुलझाने लगता हूं. ये लोग मुझे शामिल कर लेते हैं और किसी तरह मैं भी शामिल हो जाता हूं.

लेकिन जब आप कुछ देखते हैं तो आपको एक रुख अख्तियार करना पडता है. उन्होंने कहा, मैं वापस आया क्योंकि मुझे फार्मेट पसंद आया. आप विभिन्न प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया देखकर बहुत कुछ सीखते हैं हालांकि आप जानते हैं कि ऐसे माहौल में शायद आप भी इसी तरह से रिएक्ट करते.

Next Article

Exit mobile version