दीया और बाती हम:आतंकी बनायेंगे सूरज को अपना निशाना
मुंबई:स्टार प्लस के हिट धारावाहिक दीया और बाती हम में रोचक मोड़ आने वाला है. समाचार चैनलों में चलाये जा रहे धारावाहिक के प्रोमो से पता चलता है कि आतंकी संध्या के पति सूरज को अपना निशाना बनाना चाहते हैं. इस आतंकी को संध्या ने अपनी सूझ-बूझ से पुलिस के हाथों पकड़वाया था.इस बात का […]
मुंबई:स्टार प्लस के हिट धारावाहिक दीया और बाती हम में रोचक मोड़ आने वाला है. समाचार चैनलों में चलाये जा रहे धारावाहिक के प्रोमो से पता चलता है कि आतंकी संध्या के पति सूरज को अपना निशाना बनाना चाहते हैं.
इस आतंकी को संध्या ने अपनी सूझ-बूझ से पुलिस के हाथों पकड़वाया था.इस बात का बदला लेने के लिए आतंकी एक एक करके संध्या के परिवार को मारना चाहता है. उसका पहला निशाना सूरज होगा. अब ऐसे में देखना है कि क्या आतंकी सूरज को नुकसान पहुंचा पाता है या नहीं.
प्रोमो को देखने से लगता है कि वह केवल संध्या के परिवार को नहीं बल्कि पूरे भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है. इसमें उसका साथ बाहर से आये आतंकी देंगे. पुलिस के हाथ आने के पहले आतंकी सूरज के घर में ही रहकर घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
दीया और बाती हम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस धारावाहिक में एक पति-पत्नी की कहानी है. पति को इसमें अनपढ़ दि खाया गया है जो अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर एक पुलिस अधिकारी बनाता है.