आशीष बने ”झलक दिखला जा-7” विनर, दर्शको का कहा ”धन्यवाद”
मुंबई:डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सातवें सीजन की ट्रॉफी पर आशीष शर्मा ने कब्जा जमा लिया है. हाल ही खत्म हुए शो ‘रंगरिसया’ में मेजर रुद्र प्रताप राणावत का किरदार निभाने वाले आशीष ने झलक का मंच नॉन-डांसर के रूप में ज्वॉइन किया था. आशीष ने न केवल जजेस को इंप्रेस किया, बल्कि […]
मुंबई:डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सातवें सीजन की ट्रॉफी पर आशीष शर्मा ने कब्जा जमा लिया है. हाल ही खत्म हुए शो ‘रंगरिसया’ में मेजर रुद्र प्रताप राणावत का किरदार निभाने वाले आशीष ने झलक का मंच नॉन-डांसर के रूप में ज्वॉइन किया था. आशीष ने न केवल जजेस को इंप्रेस किया, बल्कि उन्हें जनता के सबसे ज्यादा वोट भी मिले.
झलक दिखला जा का ग्रांड फिनाले वाला एपिसोड शनिवार को प्रसारित किया गया. आशीष ने इस ट्रॉफी को पाने के लिए मोनी रॉय, करन टेकर और शक्ति मोहन को पछाड़ा. इस शो के जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रैमो डिसूजा थे.