15 August Releases: इस दिन रिलीज होंगी बॉलीवुड- टॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्में, कौन पड़ेगा किसपर भारी

15 August Releases: फिल्मी लवर्स के लिए 15 अगस्त को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 5 फिल्मों की बौछार होने वाली है. इस लिस्ट में फिल्म स्त्री 2 से लेकर फिल्म डबल आईस्मार्ट शामिल है.

By Sheetal Choubey | August 5, 2024 6:08 PM

15 August Releases: अगस्त का महीना आ गया है और अपने साथ फिल्मों की बौछार लेकर आया है. यह महीना फिल्मी लवर्स के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस महीने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली है. लेकिन इनसे भी ज्यादा खास बात यह है कि, सिर्फ 15 अगस्त को ही बॉलीवुड-टॉलीवुड की पांच फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी, जिनका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 से लेकर संजय दत्त की डबल आईस्मार्ट शामिल है.

स्त्री 2

स्त्री के सुपरहिट रहने के बाद, दर्शक काफी समय से इसके पार्ट 2 का इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है. दरअसल, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. स्त्री 2 में राजकुमार और श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आएंगे.

Also Read क्या श्रद्धा कपूर का बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग हो गया है ब्रेकअप, स्त्री 2 एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

Also Read Horror Movies: OTT पर खौफ का मंजर बनाने जल्द आ रही हैं ये 5 हॉरर फिल्में, भूलकर भी अकेले में न देखें

थंगालन

चियान विक्रम की थंगालन एक तमिल फिल्म है, जिसकी कहानी कोलार गोल्ड माइंस के इतिहास पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन पीए रंजिथ ने किया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

वेदा

निखिल आडवाणी की निर्देशित फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में एक्शन करते जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में उनके साथ अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया भी दिखेंगे.

खेल खेल में

मुदस्सर अजीज की निर्देशित फिल्म खेल खेल में एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा वानी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील, एम्मी विर्क और प्रज्ञा जयसवाल भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. खेल खेल में 15 अगस्त को दर्शकों को हंसाने के लिए आ रही है.

डबल आईस्मार्ट

राम पोथिनेनी और संजय दत्त स्टारर डबल आईस्मार्ट एक एक्शन कॉमेडी साउथ फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. यह फिल्म 15 अगस्त को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रीलीज होगी. यह फिल्म साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आईस्मार्ट शंकर का सीक्वल है.

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version