जस्टिन बीबर ने शराब को कहा बाय बाय…
लंदन : पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपनी जीवन शैली बदल ली है. खबरों की माने तो उन्होंने अपने हेल्थ को लेकर यह बदलाव करने का फैसला लिया है. शराब और जंक फूड से दूरी बना ली है और अब वे अपने संगीत कैरियर पर ध्यान देना चाहते हैं. कभी सेलेना गोमेज के साथ प्रेम […]
लंदन : पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपनी जीवन शैली बदल ली है. खबरों की माने तो उन्होंने अपने हेल्थ को लेकर यह बदलाव करने का फैसला लिया है. शराब और जंक फूड से दूरी बना ली है और अब वे अपने संगीत कैरियर पर ध्यान देना चाहते हैं.
कभी सेलेना गोमेज के साथ प्रेम संबंध के कारण चर्चे में आए बीबर फीट रहने का मंत्र पढ़ रहे हैं. कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार, ‘बेबी’ एलबम से चर्चित बीबर (20) ने शराब और जंक फूड से दूर रहने का फैसला किया है और उम्मीद जताई है कि अब वे अपने संगीत कैरियर को वापस पटरी पर लाएंगे.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘जस्टिन अपने दोस्तों को अपनी नई स्वस्थ जीवनशैली के बारे में गर्व से बताते हैं. उन्होंने लंबे समय से शराब का सेवन नहीं किया और जंक फूड भी नहीं ले रहे। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि यह उन्हें नए सिरे से शुरुआत करने में मददगार साबित होगा.’’
बीबर अपने फैंस के के बीच काफी फेमस हैं. वे अपने को हमेशा ट्विटर के माध्यम से लोगों के बीच बनाये रखते हैं. उनके फीट रहने की खबरों को देखकर लगता है कि वह फिर एक बार किसी के प्यार के चक्कर में तो नहीं पड़ गये हैं.