बिगबॉस में अपने कम्यूनिटी को रिप्रेजेंट करने आया हूं- सुशांत दिवागीकर
कलर्स चैनल के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस’ के प्रतिभागी मिस्टर गे 2014 सुशांत दिवागीकर का कहना है कि,’ मैं अपनी कम्यूनिटी को रिप्रेजेंट करने के लिए बिगबॉस के घर में आया हूं. मुझे यहां से कुछ नहीं चाहिए. सिर्फ अच्छा समय बिताने के लिए यहां आया हूं. ये मेरे लिए एकदम नया अनुभव है.’ उन्होंने आगे […]
कलर्स चैनल के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस’ के प्रतिभागी मिस्टर गे 2014 सुशांत दिवागीकर का कहना है कि,’ मैं अपनी कम्यूनिटी को रिप्रेजेंट करने के लिए बिगबॉस के घर में आया हूं. मुझे यहां से कुछ नहीं चाहिए. सिर्फ अच्छा समय बिताने के लिए यहां आया हूं. ये मेरे लिए एकदम नया अनुभव है.’
उन्होंने आगे कहा कि,’ मैं अपनी कम्यूनिटी का रोल मॉडल हूं. मेरे इस घर में आने से कई और लोग मेरे करीब आ सकेंगे.’ उनका कहना है कि वे सलमान खान के बहूत बडे फैन है. सबसे खुशी की बात यही है सलमान इस शो को होस्ट कर रहें है.
सुशांत ने साईकोलॉजी में डबल ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने आगे कहा कि,’ अगर घर में कोई झगडा या फिर कोई स्ट्रेस देने घटना होती है तो मैं शांत रहूंगा और सबको शांत रहने के लिए कहूंगा. मेरा फोन मेरे पास नहीं है इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है.’
‘मेरे पापा मेरे इस शो में आने से बिल्कुल खुश नहीं थे इसके विपरित मेरी मां एक्साईटिड थी. दोनों ही मेरी जिदंगी में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखते है. मेरी मां मुझे शो में देखती है और मुझे मस्ती करने के लिए कहती है ऐसा कहना है कि सुशांत का.
वहीं आपको बता दें कि इससे पहले गे प्रतिभागियों में रोहित वर्मा, लक्ष्मी नारायण ित्रपाठी और बेगम नावाजिश बिगबॉस के पिछले सीजनों में आ चुके है.