सत्यमेव जयते आमिर ने कहा मुमकिन है
नयी दिल्ली: आमिर खान एक बार फिर सत्यमेव जयते लेकर दर्शकों के बीच पहुंचे है. इस बार उनके शो में एक नयी बात नजर आयी शो खत्म होने के बाद वह दर्शकों से सीधे जुड़ी. बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान मुद्दों पर आधारित अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ के तीसरे सत्र के साथ छोटे पर्दे पर […]
नयी दिल्ली: आमिर खान एक बार फिर सत्यमेव जयते लेकर दर्शकों के बीच पहुंचे है. इस बार उनके शो में एक नयी बात नजर आयी शो खत्म होने के बाद वह दर्शकों से सीधे जुड़ी.
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान मुद्दों पर आधारित अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ के तीसरे सत्र के साथ छोटे पर्दे पर लौट आए हैं और इसमें उन्होंने चर्चा की है कि किस तरह से खेल किसी के जीवन को बदल सकता है. इस सत्र के पहली कडी में आमिर ने युवाओं से नशीले पदार्थों के बजाय खेलों को अपनी आदत बनाने की अपील करते हुए खेलों के जरिए पुर्नवास पर जोर दिया.
पहली कहानी में एक बाल अपराधी अखिलेश के बारे में बताया गया, जो नशीले पदार्थों के सेवन का आदी था. उसे फुटबॉल खेलने की ओर मोडा गया तो वह बच्चों को प्रशिक्षण देने लगा. यहां तक कि वर्ष 2010 में उसने ब्राजील में हुए ‘होमलेस वल्र्डकप’ में कप्तानी भी की.अगले मेहमान राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बबिता कुमारी और गीता कुमारी थीं. हरियाणा के सुदूर गांव में जन्मी इन दोनों बहनों ने पेशेवर पहलवान बनने के लिए तमाम बाधाओं के खिलाफ लडाई लडी.
आमिर ने इसके अलावा भी खेल से जुडी कई प्रेरणादायी कहानियों पर प्रकाश डाला. इस शो के अंत में बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल आईं. शो में अंत में यह सवाल पूछा गया कि क्या खेल संघों की शासन व्यवस्था का काम सिर्फ खिलाडियों को ही सौंप दिया जाना चाहिए.
पहली कडी में चर्चा का विषय पूर्व क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर द्वारा सुझाया गया था. उनका मानना है कि देश के भविष्य के निर्माण में खेल एक अहम भूमिका निभाते हैं.तेंदुलकर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘आमिर के ‘सत्यमेव जयते’ की कडी मुङो अतीत में ले गई. स्पोर्ट्स4ऑल देश का भविष्य बदल देगा. मुमकिन है.’’