14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सत्‍यमेव जयते” में आमिर की पहल अच्‍छी- सचिन

जानेमाने भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान के टेलीविजन शो ‘सत्यमेव जयते’ की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि यह पहल अच्‍छी है. युवाओं को खेलों से जोडें तो देश का भविष्य निखरेगा. सचिन ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर जारी अपने संदेश में कहा कि,’मैं भी महसूस करता हूं कि जिस […]

जानेमाने भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान के टेलीविजन शो ‘सत्यमेव जयते’ की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि यह पहल अच्‍छी है. युवाओं को खेलों से जोडें तो देश का भविष्य निखरेगा. सचिन ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर जारी अपने संदेश में कहा कि,’मैं भी महसूस करता हूं कि जिस दिन खेल हर किसी के जीवन का हिस्सा बनेगा उस दिन से देश का भविष्य निखरना शुरू हो जाएगा.’

आमिर खान टीवी शो ‘सत्‍यमेव जयते’ के तीसरे सीजन में दर्शकों के सामने विभिन्‍न मुद्दे लेकर आए है. शो के पहली कडी में उन्‍होंने खेलों को बढावा देने की बात की. युवाओं को आग्रह किया कि नशीले पदार्थो का सेवन छोड कर खेलों की तरफ बढें और अपना भविष्‍य संवारें.

इस शो में मेहमान के तौर पर राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बबिता कुमारी और गीता कुमारी शामिल हुई. हरियाणा के दूरदराज गांव में जन्मी इन दोनों बहनों ने पेशेवर पहलवान बनने के लिए कई मुसीबतों का सामना किया. उन्‍होंने अपने अनुभव दर्शकों से शेयर किए.

आमिर ने इस कार्यक्रम में खेल से जुड़ी कई प्रेरणादायी कहानियों पर प्रकाश डाला और इस शो के अंत में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी कार्यक्रम का एक हिस्‍सा बनीं. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का मानना है कि देश के भविष्य के निर्माण में खेल एक अहम भूमिका निभाते हैं. युवाओं के भविष्‍य को सही दिशा की ओर ले जाते है.

सचिन ने ट्विटर के माध्‍यम से दर्शकों को बताया,’आमिर के ‘सत्यमेव जयते’ की कड़ी मुझे अतीत में ले गई. स्पोर्ट्स फॉर ऑल देश का भविष्य बदल देगा. मुमकिन है.’

शो की पहली कहानी में एक बाल अपराधी अखिलेश के बारे में बताया गया, जो नशा करने का आदी हो गया था.उसे फुटबॉल खेलने के लिए प्ररित किया गया तो वह बच्चों को प्रशिक्षण भी देने लगा. यहां तक कि वर्ष 2010 में उसने ब्राजील में हुए ‘होमलेस वर्ल्डकप’ में कप्तानी भी की. इस तरह उसकी लाइफ सुधर गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें