अच्छे कन्टेंट वाली फिल्में जुटा लेती हैं दर्शक : शाहिद

मुंबई: शाहिद कपूर हाल ही में रिलीज फिल्म हैदर की सफलता से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी विषयवस्तु वाली फिल्में दर्शकों को खींच ही लेती हैं. फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. शाहिद का कहना है कि हम नहीं जानते थे कि हैदर से कितनी उम्मीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 1:34 PM

मुंबई: शाहिद कपूर हाल ही में रिलीज फिल्म हैदर की सफलता से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी विषयवस्तु वाली फिल्में दर्शकों को खींच ही लेती हैं. फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

शाहिद का कहना है कि हम नहीं जानते थे कि हैदर से कितनी उम्मीद की जाए. बस इस उम्मीद के साथ फिल्म बनाई गई कि हम एक अलग और अनोखी फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म बन जाने के बाद हमने पाया कि हैदर एक ईमानदार फिल्म है.
‘हैदर’ फिल्म शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की ऐसी दूसरी फिल्म है जिसने काफी चर्चा बटोरी है. इस जोड़ी की ‘कमीने’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और पहले ही हफ्ते में अपने खाते में 50 करोड़ रुपये जमा कर लिए थे.
शाहिद का कहना है कि उन्हें हमेशा से इस बात का यकीन था कि अच्छी विषयवस्तु वाली फिल्में अपने लिए दर्शक जुटा ही लेती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बतौर अभिनेता हैदर जैसी फिल्मों के लिए रिस्क तो लेना पड़ता है लेकिन फिल्म की सफलता से काफी खुशी महसूस महसूस होती है और अच्छा लगता है.
विशाल की फिल्म हैदर शेक्सपियर के नाटक ‘हेमलेट’ पर आधारित है. इसे कश्मीर के परिवेश में ढाला गया है. शाहिद के अलावा इस फिल्म में तब्बू, केके मेनन, इरफान खान और श्रद्धा कपूर हैं. श्रद्धा कपूर कपूर को छोड़ दिया जाए तो सभी मंजे हुए कलाकार हैं.
विशाल इससे पहले भी शेक्सपियर के नाटकों पर काम कर चुके हैं. जिसमें मेकबेथ पर मकबूल और ओथेलो पर ओमकारा जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं.
शाहिद ने खुशी जताते हुए बताया कि, विशाल का कहना था कि वो इस फिल्म को शाहिद के बिना नहीं बनाते. साथ ही शाहिद ने कहा कि इन बातों से उन्हें खास होने का एहसास होता है.

Next Article

Exit mobile version