सडक हादसे में पीडितों की मदद करेंगे आमिर
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हमेशा से ही अपने कामों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘सत्यमेव जयते’ होस्ट करने वाले अभिनेता ने हाल ही में शो की एक कडी में पूरे देश में हो रहे रोड एक्सीडेंट के बारे में बताया. शो के इस कडी में ‘एक्सीडेंट […]
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हमेशा से ही अपने कामों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘सत्यमेव जयते’ होस्ट करने वाले अभिनेता ने हाल ही में शो की एक कडी में पूरे देश में हो रहे रोड एक्सीडेंट के बारे में बताया.
शो के इस कडी में ‘एक्सीडेंट और मर्डर’ से मरने वाले लोगों के बारे में बताया गया जिसके तुरंत बाद आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक्सीडेंट से पीडित लोगों की मदद करने का संकल्प लिया.
आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं संकल्प लेता हूं कि मैं सडक हादसे का मूकदर्शक नहीं बन सकता मैं संकल्प लेता हूं कि चाहे कुछ भी हो, मैं हादसे से पीडित लोगों की मदद करुंगा. रोड ओके प्लीज, मुमकिन है.’
‘सत्यमेव जयते’ के तीसरे संस्करण की मेजबानी कर रहे बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्सनिस्ट आमिर खान के साथ शो की पूरी टीम को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रोड सेफटी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ट्विटर पर धन्यवाद भी दिया. जवाब में आमिर ने भी परिवहन मंत्री को इस कडी को पसंद करने के लिए शुक्रिया कहा.
Thank @aamir_khan and entire team @satyamevjayate for raising awareness about Road Safety.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 12, 2014
https://twitter.com/aamir_khan/status/521230320708751360
सत्यमेव जयते के अनुसार पूरे देश में हर रोज करीब 380 लोग सडक हादसे में अपनी जान गवां देते हैं. इस दिशा में लोगों की मदद करने के लिए अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है.