14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेनेलोप क्रूज बनीं दुनिया की सबसे सेक्‍सी जीवित महिला

स्‍पेनिस ब्‍यूटी पेनेलोप क्रूज को दुनिया की सबसे सेक्‍सी जीवित महिला के खिताब से नवाजा गया है. यूएस की स्‍क्‍वायर मैग्‍जिन ने यह खिताब क्रूज को दिया है. डेलीमेल डॉट को यूके के रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर पाकर स्‍पेनिस सेक्‍स बाम्‍ब ने काले रंग के बाथिंग वार्डरोब में बालों को कंधे के उपर किये […]

स्‍पेनिस ब्‍यूटी पेनेलोप क्रूज को दुनिया की सबसे सेक्‍सी जीवित महिला के खिताब से नवाजा गया है. यूएस की स्‍क्‍वायर मैग्‍जिन ने यह खिताब क्रूज को दिया है.

डेलीमेल डॉट को यूके के रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर पाकर स्‍पेनिस सेक्‍स बाम्‍ब ने काले रंग के बाथिंग वार्डरोब में बालों को कंधे के उपर किये फोटो के लिए पोज दिया. हॉलिवुड एक्‍ट्रेस पेनेलोप के उनके एक्‍टर पति जेवियर बार्डेम से दो बच्‍चे हैं. पेनोलोप क्रूज इस मैग्‍जिन के द्वारा चुनी गयी 11वीं महिला हैं जिन्‍हें इस खिताब से नवाजा गया है.
इसके बाद दूसरे स्‍थान पर लगातार दो सालों से राज कर रहीं हॉलिवुड एक्‍ट्रेस स्‍कारलेट जोहान्‍सन रहीं. सबसे सेक्‍सी महिलाओं के बाकी के पायदानों पर एंजोलिना जोली, हेली बेरी, रेहाना और चार्लिज थेरॉन रहीं.
40 वर्षीय एक्‍ट्रेस पेनेलोप ने हाल ही में अपनी फिल्‍म ‘ मा मा’ की सूटिंग पूरी की है. हॉलिवुड फिल्‍म एक्‍ट्रेस ने बताया कि फिलहाल वह अपनी फैमिली के साथ व्‍यस्‍त हैं इसीलिए फिल्‍मों में कम काम कर रही हैं.
मैग्‍जिन के नवंबर के अंक में पेनेलोप कवर पेज पर नजर आने वाली हैं. पत्रकारों से बात करने के दौरान पेनेलोप ने अपने पति और बच्‍चों के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें