Loading election data...

KBC 8 में कैंसर पीडित मेघा बनीं करोडपति

मुंबई: मशहूर रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोडपति 8’ में कैंसर पीडित महिला मेघा पाटिल करोडपति बन गई हैं.उन्‍होंने इस शो में बहुत ही बेहतर डंग से खेला था. इस शो की मेजबानी जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन करते है. हाल ही में पाटिल स्तन कैंसर से उबरी थीं लेकिन अब उनके लीवर में कैंसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 5:32 PM

मुंबई: मशहूर रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोडपति 8’ में कैंसर पीडित महिला मेघा पाटिल करोडपति बन गई हैं.उन्‍होंने इस शो में बहुत ही बेहतर डंग से खेला था. इस शो की मेजबानी जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन करते है.

हाल ही में पाटिल स्तन कैंसर से उबरी थीं लेकिन अब उनके लीवर में कैंसर पाया गया है. उनका कहना है कि पुरस्कार की इस राशि से उनके इलाज और उनके बच्‍चों की पढाई में मदद मिलेगी.वे बच्‍चों को उंची शिक्षा-दीक्षा देना चाहती है.

मेघा ने एक साक्षात्कार में बताया,’वर्ष 2006 में मुझे स्तन कैंसर हुआ था और तब से अब तक मेरे इलाज पर 35 लाख रुपये खर्च हो चुके है और अब मुझे लीवर कैंसर हो गया है. हम नहीं जानते कि और कितना पैसा अब लगेगा ? यह जीत मेरे लिए विश्व बैंक है. ईश्वर की दया है.’

उन्‍होंने आगे बताया किमेरी बेटी वास्तुकार बनना चाहती है और बेटा एमबीए के लिये कोशिश कर रहा है. तो हम उनकी फीस के लिए धन का इस्तेमाल करेंगे’ बीमारी के बावजूद एक सामान्य जीवन जीने के लिए सहारा और प्रोत्साहन देने का श्रेय पाटिल ने अपने परिवार को दिया.

उन्होंने कहा,’मेरे पति ने कैंसर को बहुत छोटी चीज बना दिया. वे कभी नहीं दिखाते थे कि वे परेशान हैं. उन्होंने बस मुझे यही कहा कि मैं खुश रहूं और अपने बच्चों पर ध्यान दूं. धीरे-धीरे मुङो उसकी आदत हो गई और फिर मेरे लिए बीमारी कुछ रही ही नहीं. मैं अपने बच्चों के लिए जी रही हूं और उनकी मुस्काराहट मुझे जिंदगी देती है.’

Next Article

Exit mobile version