कुशाल-गौहर का ब्रेकअप,कहा ”हम जुदा हो गए रास्‍ते खो गए…”

टेलीविजन कलाकार कुशालटंडन और मॉडल-एक्‍टर गौहर खान अपनी रिलेसनशिप को लेकर हमेशा चर्चे में रहे हैं. लेकिन लगता है इन दोनों के प्‍यार को किसी की नजर लग गयी है. कुशालने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए लिखा कि अब ‘अब गौशालनाम को कोई मतलब नहीं है, मैं और गौहर अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 3:35 PM
टेलीविजन कलाकार कुशालटंडन और मॉडल-एक्‍टर गौहर खान अपनी रिलेसनशिप को लेकर हमेशा चर्चे में रहे हैं. लेकिन लगता है इन दोनों के प्‍यार को किसी की नजर लग गयी है. कुशालने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए लिखा कि अब ‘अब गौशालनाम को कोई मतलब नहीं है, मैं और गौहर अब साथ नहीं हैं.. लव एंड पीस’.
गौहर और कुशालके फैन्‍स के बीच यह खबर चौंकाने वाली जरूर हो सकती है. अपने फैन्‍स के बीच ‘गौशाल’ नाम से मशहूर इन दोनों लव बर्ड ने अंतत: अलग होने का फैसला कर लिया है. बता दें कि बिग बॉस के पिछले सीजन में गौहर और कुषाल एक दूसरे के संपर्क में आए थे. इसके बाद से शो के बाद भी दोनों को सार्वाजानिक तौर पर कई बार एक साथ देखा गया था. इससे पहले बिग बॉस 7 से सुर्खियां बटोर चुके प्रतिभागी अरमान और तनीषा ने सार्वजानिक तौर पर अलग होने का फैसला किया था.
बिग बॉस के बाद गौहर खान औरकुशालटंडन ने साथ में कलर्स चैनल पर प्रदर्शित होने वाले शो ‘खतरों के खिलाडी’ में काम किया था. दोनों को हाल ही में गोवा में छुट्टियां मनाते भी देखा गया है.अभी कुछ वक्‍त पहले पाकिस्‍तानी गायक राहत फतेह अलि खान के एलबम ‘जरूरी था’ में गौहर औरकुशाल ने साथ में अभिनय किया था.

Next Article

Exit mobile version