25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें आपके फेवरेट टीवी स्टार क्या करेंगे इस दीवाली

मुंबई: जहां सभी लोग दीवाली के त्यौहार की खुशियों में मशगूल हैं तो टीवी कलाकार इस मामले में क्यों पीछे रहेंगे. आपके चहेते टीवी कलाकार दिवाली को अपने परिवार के साथ मनाने की के लिए बेहद उत्साहित हैं. वैसे भी उनके पास अपने परिवार के साथ वक्त गुजारने के लिए काफी कम समय होता है. […]

मुंबई: जहां सभी लोग दीवाली के त्यौहार की खुशियों में मशगूल हैं तो टीवी कलाकार इस मामले में क्यों पीछे रहेंगे. आपके चहेते टीवी कलाकार दिवाली को अपने परिवार के साथ मनाने की के लिए बेहद उत्साहित हैं.

वैसे भी उनके पास अपने परिवार के साथ वक्त गुजारने के लिए काफी कम समय होता है. उनके पास यही मौका होता है परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करने का.
* अदा खान
टीवी अदाकारा अदा खान ने कहा है कि इस बार की दीवाली परिवार और दोस्तों के बिना हो ही नहीं सकती. अदा ने कहा कि वो परिवार के साथ ही दिवाली मनाएंगी जिसमें पटाखे छुड़ाना, ताश खेलना और मिठाई खाना शामिल होगा.
* रागिनी खन्ना
वहीं रागिनी खन्ना बताया कि दीवाली का त्यौहार उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. रागिनी का कहना है कि धनतेरस से लेकर भैया दूज तक हर दिन वो मस्ती करती हैं. रागिनी को फुलझड़ियां और दीये जलाना काफी पसंद है उनका कहना है कि इससे जिंदगी में खुशियां आती हैं.
रागिनी दीवाली के मौके पर शॉपिंग करने के भी नहीं चूकती हैं. वे इस मौके पर जी भर के कपड़े खरीदती हैं. यही नहीं रागिनी को आज भी अपने परिवार के साथ मिलकर मिठाइयां खाना पटाखे छुडा़ना पसंद भी है.
* अमृता प्रकाश
अमृता का कहना वो दीवाली अपने परिवार के साथ ही मनाना पसंद करती हैं. उनके लिए दिवाली मनाने का मतलब लक्ष्मी मां की पूजा करना, नए-नए कपड़े खरीदना, मिठाइयां खाना और परिवार के साथ समय साथ जमकर मस्ती करना है. यही नहीं अमृता इस मनौके मौके पर मोमबत्ती और रंगोली से घर को सजाती भी हैं. उनके लिए दिवाली का उत्सव परिवार और दोस्तों के साथ मनाती हैं.
* राहुल शर्मा
राहुल शर्मा का कहना है कि दीवाली परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर एंज्वॉय करने का त्यौहार है. राहुल ने इस मौके पर घर में पूजा भी रखी है जिसमें उनके दोस्त बच्चे भी शामिल होंगे. राहुल दोस्तों के साथ खाना खाएंगे पटाखे छुडा़एंगे और ताश भी खेलेंगे.
* परिवा प्रणति
वहीं परिवा प्रणति को दीवाली का त्योहार पसंद तो है लेकिन वो शोर-शराबे और पटाखे जलाने से परहेज है. उनका कहना है कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए और किसी भी त्यौहार के माध्यम से दुनिया को अच्छा बनाने के बारे में सोचना चाहिए.
*बरखा बिष्ट
बरखा दीवाली को अपने बेटी के साथ मनाती हैं. उनका कहना है कि इस तरह से उनकी बचपन की यादें ताजा होती हैं. बरखा का कहना है कि वो दिवाली में अपनी बेटी के उत्साह को देखकर खुद भी उत्साहित होती हैं.
*सिद्धार्थ अरोड़ा
सिद्धार्थ भी दीवाली अपने परिवार के साथ मनाते हैं. इस दिवाली पर वो बनारस में रहने वाले चचेरे भाई के साथ मनाएंगे. घर वालों के साथ मिलकर पटाखे छुडा़ना और मस्ती करना उन्हें पसंद है.
*अपर्णा दीक्षित
अर्पणा दीक्षित को रोशनी और सजावट से बहुत प्यार है इसलिए भी दीवाली उनके लिए खास होती है. अर्पणा घर को दीये और रंगीन लाइट्स और फूलों से सजाती हैं. अपर्णा के लिए दीये जलाने का खास महत्व है उनका कहना है कि यह अवसर परिवार और दोस्तों के साथ एंज्वॉय करने का है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें