आखिर क्यों दो दिन तक होटल में बंद रहीं जैकलीन
मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस कनाडा में दो दिन तक अपने होटल से बाहर नहीं जा पाईं. अभिनेत्री को कनाडा के ओटावा में दो दिन तक अपने कमरे में बंद रहना पड़ा. जैकलीन कनाडा में अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म की शूटिंग के लिए गई हैं. अभिनेत्री ने बताया कि उस दौरान पार्लियामेंट हिल्स के पास गोलीबारी की […]
मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस कनाडा में दो दिन तक अपने होटल से बाहर नहीं जा पाईं. अभिनेत्री को कनाडा के ओटावा में दो दिन तक अपने कमरे में बंद रहना पड़ा.
जैकलीन कनाडा में अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म की शूटिंग के लिए गई हैं. अभिनेत्री ने बताया कि उस दौरान पार्लियामेंट हिल्स के पास गोलीबारी की घटना हुई.
गोलाबारी को अंजाम देने वाले हमलावर शहर में घूम रहे थे. इसलिए वहां की सरकार ने शहर बंद कराने के आदेश दिए और हालात सामान्य होने तक लोगों को घरों में रहने की सलाह दी.
गोलाबारी वाला घटनास्थल जैकलीन के होटल से 30 मिनट की दूरी पर था. अभिनेत्री और उनके क्रू को 48 घंटे तक होटल के बाहर नहीं जाने दिया गया. अभिनेत्री ने बताया कि शूटिंग शुरू करने के कुछ पहले ही बताया गया कि शहर में गोलाबारी होने के कारण बाहर नहीं जा सकते.
जिस होटल में वो ठहरी थीं उसका मेन गेट ही बंद कर दिए गए ताकि कोई बाहर ना जा पाए. जैकलीने ने कहा कि वे लोग दो दिन तक खबर देखते रहे और लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करते रहे.
जैकलीन के घर वालों ने भी उसकी सलामती जानने के लिए उसको फोन किया था. दो दिन तक शूटिंग बंद रहने के बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया है.