”पीकू” के लिए अमिताभ जा रहें है कोलकाता

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन का कोलकाता शहर से पुराना नाता है. वे लगभग सात साल तक वहां रहे हैं यही कारण है कि फिल्म निर्देशक सुजीत सिरकर की अगली फिल्म पीकू की शूटिंग के लिए कोलकाता जाने को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं. 72 वर्षीय बच्चन ने अपने कैरियर की शुरुआत कोलकाता की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:37 AM

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन का कोलकाता शहर से पुराना नाता है. वे लगभग सात साल तक वहां रहे हैं यही कारण है कि फिल्म निर्देशक सुजीत सिरकर की अगली फिल्म पीकू की शूटिंग के लिए कोलकाता जाने को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं. 72 वर्षीय बच्चन ने अपने कैरियर की शुरुआत कोलकाता की एक कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव की थी. वे अपने पूरे कैरियर में कई फिल्मों की शूटिंग कोलकाता में कर चुके हैं.

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मैंने पीकू के कई कट और संपादित दृश्य सुजीत के साथ देखे. हमने कोलकाता, दिल्ली और गुजरात में अगले शूटिंग कार्यक्रम पर चर्चा की. कोलकाता एक कंपनी में एग्जीक्यूटिव के रूप में बिताये मेरे सात सालों की पुरानी यादें ताजा कर देगा.

यह उन फिल्मों की याद दिलाएगा, जिनकी शूटिंग वहां की गयी. बंगाल का प्यार और जुनून मजेदार है. जब कभी हताश या निराश महसूस करें, कोलकाता चले जाइए. यहां के लोग आपको बिल्कुल अपना मानेंगे और आपको अपनी खुशी और प्रेम से भर देंगे. पीकू में इरफान खान, दीपिका पादुकोण, मौसमी चटर्जी और जीशू सेनगुप्ता भी अभिनय कर रहे हैं. यह फिल्म बच्चन और पादुकोण के चरित्रों के बीच पिता-पुत्री के संबंधों को दर्शाती है. कोलकाता के अलावा फिल्म की शूटिंग दिल्ली और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी होगी.

बच्चन ने कहा, दिल्ली कई सालों से अपना घर रही है. इसके बारे में कई बार बताया है.लेकिन जिस शहर में आप लंबे समय तक रहे हों, उसके बारे में आप कितनी भी अपनी भावनाएं जाहिर करें, आप इसे पूरी तरह बयां नहीं कर सकते. उन्होंने लिखा, गुजरात एक नया घर है. पर्यटन अभियान के लिए की गई उन यात्राओं ने मुझे इस क्षेत्र के सबसे प्यारे और मेहमाननवाज लोगों का प्यार दिया है.

Next Article

Exit mobile version