जानिए क्यों बिगबॉस ने पुनीत को कहा, ”बैग पैक कर घर से बाहर चले जाए…”
कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ के घर में एक और बार बखेडा खडा हो गया. इस शो में कभी कोई किसी पर इलजाम लगाता है तो कोई षड्यंत्र रचता है. कोई कभी एक की तरफ तो कभी दूसरे की तरफ नजर आता है. वहीं इस बार पुनीत इस्सार और आर्य बब्बर के बीच. […]
कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ के घर में एक और बार बखेडा खडा हो गया. इस शो में कभी कोई किसी पर इलजाम लगाता है तो कोई षड्यंत्र रचता है. कोई कभी एक की तरफ तो कभी दूसरे की तरफ नजर आता है. वहीं इस बार पुनीत इस्सार और आर्य बब्बर के बीच. एक टास्क के दौरान पुनीत ने आर्य को हटाने के लिए शारीरीक बल को प्रयोग किया.
घर में एक टास्क ‘उंची है बिल्डिंग’ के दौरान घरवालों को दो टीमों में बांटा गया. टीम ए में सोनाली रावत, प्रीतम सिंह, गौतम गुलाटी, पुनीत इस्सर, सुशांत दिवगिकर थे वहीं टीम बी में आर्य बब्बर, करिश्मा तन्ना, अली कुली मिर्जा, डायन्ड्रा सोरस और प्रनीत भट्ट को रखा गया. एक टीम को टास्क पूरा करना था तो दूसरी टीम को उसे रोकना था.
टास्क के अंतर्गत लकड़ी के टुकड़ों से एक टावर तैयार करना था, उसी दौरान टावर तैयार करने वाली टीम के एक सदस्य को एक धातु का पहिया लगातार चलाते रहना था तो वहीं दूसरी टीम को उनका टास्क पूरा करने से रोकना था. टीम बी के खेल की शुरुआत के साथ ही दूसरी टीम के आर्य बब्बर ने पुनीत इस्सार को पहिया घुमाने से रोकने की कोशिश की तो पुनीत को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी शारीरिक ताकत का इस्तेमाल करते हुए आर्य पर हमला कर दिया.
बिगबॉस ने टास्क को वहीं रोक दिया. वहीं इस बात से आहत आर्य चिल्लाने लगे कि उन्होंने शारीरीक बल का इस्तेमाल कैसे किया. जबकि रूल में ऐसा कुछ भी नहीं था. रात में बिग बास ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाकर कहा कि टास्क के दौरान पुनीत ने जो किया है उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा.
इसी के साथ बिग बॉस ने पुनीत को अपना बैग पैक कर घर के मुख्य द्वार से बाहर निकल जाने को कहा. इस शो की मेजबानी अभिनेता सलमान खान करते है. वे सिर्फ वीकएंड पर ही नजर आते है. इससे पहले शो से मिनिषा लांबा बाहर हो चुकी है. वे बाहर होनेवाली पांचवी प्रतिभागी है.