क्या निगार खान भी अपनी बहन गौहर की तरह बिगबॉस के घर में…
कलर्स टीवी के बहुचर्चित टीवी शो ‘बिगबॉस 8’ में वाईल्ड कार्ड एंट्री के जरिए तीन लोगों की एंट्री हो चुकी है. वहीं अब इस शो में गौहर खान की बहन निगार खान की वाईल्ड कार्ड एंट्री होगी. वे वाईल्ड कार्ड के जरिए घर में घुसने वाली चौथी प्रतिभागी होगी. इससे पहले अली कुली मिर्जा, रेनी […]
कलर्स टीवी के बहुचर्चित टीवी शो ‘बिगबॉस 8’ में वाईल्ड कार्ड एंट्री के जरिए तीन लोगों की एंट्री हो चुकी है. वहीं अब इस शो में गौहर खान की बहन निगार खान की वाईल्ड कार्ड एंट्री होगी. वे वाईल्ड कार्ड के जरिए घर में घुसने वाली चौथी प्रतिभागी होगी. इससे पहले अली कुली मिर्जा, रेनी ध्यान और डिंपी गांगुली की वाईल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है.
खबरें ये आ रही है कि अब तक बिगबॉस के घर से केवल महिला प्रतिभागी ही बेघर हो चुके है. इसी कारण महिला प्रतिभागी को वाईल्ड कार्ड एंट्री को फैसला लिया गया है. वहीं शुक्रवार को रेनी ध्यानी और डिंपी गांगुली बिगबॉस के घर एंटर कर चुकी है.
वहीं निगार खान ने भी घर में घुसने का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. निगार की बहन गौहर ‘बिगबॉस 7’ की प्रतिभागी बनकर आई थी और शो की विजेता बन गई थी. गौहर ने तो शो में काफी हंगामा किया था. शो में काफी कंट्रावर्सी भी खुडी हो गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि एक विजेता की बहन घर में क्या हंगामा मचाती है.