बिगबॉस 8- ”मिस्टर गे इंडिया 2014” सुशांत हुये घर से बाहर
कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ में रविवार को दिन घरवालों को जहां अभिनेता सलमान खान का इंतजार होता है वहीं एक ओर एलिमिनेशन की चिंता भी घेरे रहती है. जी हां रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. शो के होस्ट सलमान का घरवालों ने तहे दिल से स्वागत किया और उनके कंमेंट्स […]
कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ में रविवार को दिन घरवालों को जहां अभिनेता सलमान खान का इंतजार होता है वहीं एक ओर एलिमिनेशन की चिंता भी घेरे रहती है. जी हां रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. शो के होस्ट सलमान का घरवालों ने तहे दिल से स्वागत किया और उनके कंमेंट्स और कॉमेडी पर हंसे भी तो कुछ लोगों ने मांफी भी मांगी.
सलमान ने इस बार शो में ड्रामे को रैप के रूप में पेश किया. जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस सप्ताह छः सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया था. जिनमे से गौतम, प्रणीत और सोनाली शनिवार को ही सेफ हो चुके थे. वहीं पुनीत और अली रविवार को सेफ हो गये और गे प्रतिभागी सुशांत घर के बाहर हो गये.
एलिमिनेशन के दौरान सलमान ने सुशांत को बिगबॉस बम को इस्तेमाल करने को कहा जिसके अंतर्गत घर के किसी एक सदस्य को सेवक के रूप में चुनना था और पुनीत को जेल से निकालना था. लेकिन सुशांत ने बम को प्रयाग नहीं किया. इसका नतीजा यह हुआ कि पुनीत अभी जेल में ही बंद रहेंगे. वहीं सोफी चौधरी ने बताया कि गौतम काफी पॉपुलर हो रहें है जिसका कारण उनकी साफ छवि है.
वहीं सलमान ने कॉमेडियन और आर्टिस्ट सत्यजीत पाध्ये को बुलाया जिन्होंने अपने पोपट छोटू सिंह के साथ घरवालों का खूब मनोरंजन किया. सलमान तो दर्शकों का मनोरंजन करना और घरवालों को अजीबो-गरीब काम करवाने में मजा आता है. ऐसा ही कुछ उन्होंने किया. कंटेस्टेंट्स को दो-दो की जोड़ी बनाकर उनके साथ एक विकल्प गेम खेला. इस दौरान उन्होंने पुनीत-गौतम, उपेन-आर्य, करिश्मा-डिआंड्रा, सोनाली-सुशांत, रेने-डिम्पी पांच जोड़ियां बनाईं. दरअसल, सलमान ने उन कंटेस्टेंट्स की जोड़ियां बनाई थीं और उनकी दोस्ती का टेस्ट लिया था, जिसमें पुनीत-गौतम और करिश्मा-डिआंड्रा की दोस्ती सफल रही.