81,250 डॉलर में बिका मडोना का परिधान
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की पॉप स्टार मडोना का क्रेज अभी भी बना हुआ है. उनके प्रशंसकों ने नीलामी के दौरान उनके कपड़ों की खरीद की है. खबर है कि पॉप स्टार मडोना ने सीन पेन के साथ विवाह के दौरान जो परिधान पहने थे, वे आईकॉन्स एंड आइडल्स: रॉक एन रोल नीलामी में बिक […]
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की पॉप स्टार मडोना का क्रेज अभी भी बना हुआ है. उनके प्रशंसकों ने नीलामी के दौरान उनके कपड़ों की खरीद की है. खबर है कि पॉप स्टार मडोना ने सीन पेन के साथ विवाह के दौरान जो परिधान पहने थे, वे आईकॉन्स एंड आइडल्स: रॉक एन रोल नीलामी में बिक गए. इसके अलावा मडोना की और भी कई चीजें इस नीलामी में बिकीं.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, 56 वर्षीय मडोना की वेडिंग ड्रेस उन चुनिंदा चीजों में से एक थी, जो इस नीलामी में सबसे अधिक कीमत पर बिकीं. यह परिधान 81,250 डॉलर में बिका जबकि मटीरियल गर्ल नामक म्यूजिक वीडियो में मडोना द्वारा पहना गया परिधान 73,125 डॉलर में बिका.
जूलियन्स ऑक्शन्स के अनुसार, मडोना द्वारा डेसपेरेटली सीकिंग सुसान में पहनी गयी जैकेट सबसे ज्यादा कीमत यानी 2,52,000 डॉलर में बिकी. मडोना के अलावा जॉन लेनन, एल्विस प्रेसले, जेम्स ब्राउन और अन्य कई हस्तियों से जुड़े सामान की यहां बोली लगायी गयी.