”बिगबॉस 8”- एंट्री करेंगी विदेशी बाला किम करदाशियां

कलर्स टीवी का बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ में कई मेहमान शिरकत करते रहते है. शो की मेजबानी जानेमाने अभिनेता सलमान खान करते है. वहीं एक और नये मेहमान की चर्चा हो रही है और वो है हॉलीवुड अभिनेत्री किम करदाशियां. खबरें आ रही है कि ये ‘बिगबॉस 8’ के घर में एंट्री करेगी. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:39 AM

कलर्स टीवी का बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ में कई मेहमान शिरकत करते रहते है. शो की मेजबानी जानेमाने अभिनेता सलमान खान करते है. वहीं एक और नये मेहमान की चर्चा हो रही है और वो है हॉलीवुड अभिनेत्री किम करदाशियां. खबरें आ रही है कि ये ‘बिगबॉस 8’ के घर में एंट्री करेगी.

इससे पहले संस्‍करणों में भी कई विदेशी कलाकारों ने एंट्री की है. इन विदेशी मेहमानों में ‘बेवॉच गर्ल’ पामेला एंडरसन और ‘बिग ब्रदर’ फेम जेड गुडी का नाम शामिल है. वहीं इस बार यानि सीजन 8 में किम करदाशियां के आने की खुबर है.

वहीं इस बात की कोई खबर नहीं है कि वो घर में एक मेहमान की तरह एंट्री करेगी या फिर बाकी बचे एपिसोड में नजर आएंगी. आपको बता दें किम कर‍दाशियां हॉलीवुड की बहुत बडी हस्‍ती है. वो तीन शदियां कर चुकी है. अभी वे कान्‍ये वेस्‍ट के साथ रह रही है जिनसे उनकी एक बेटी है.

Next Article

Exit mobile version