बिग बॉस में इंट्री करेगी विदेशी अभिनेत्री किम करदाशियां

न्यूयार्क : अपने नये इत्र के प्रचार को लेकर अगले हफ्ते भारत की अपनी पहली यात्रा पर आ रही रियलिटी टीवी की मलिका किम करदाशियां ‘बिग बॉस 8’ में अपनी एक विशेष झलक पेश करने जा रही हैं. प्रतिभागियों से बात करने के लिए करदाशियां को बतौर मेहमान 22 नवंबर को बिग बॉस के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:21 PM
न्यूयार्क : अपने नये इत्र के प्रचार को लेकर अगले हफ्ते भारत की अपनी पहली यात्रा पर आ रही रियलिटी टीवी की मलिका किम करदाशियां ‘बिग बॉस 8’ में अपनी एक विशेष झलक पेश करने जा रही हैं. प्रतिभागियों से बात करने के लिए करदाशियां को बतौर मेहमान 22 नवंबर को बिग बॉस के घर में घुसते देखा जा सकता है.
वह मुंबई की अपनी यात्रा और सलमान खान के शो में शरीक होने को लेकर उत्साहित हैं. करदाशियां ने एक बयान में कहा है, ‘‘नमस्ते भारत.. मैं भारत आ रही हूं..बिग बॉस में शामिल होने के लिए.’’ विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट के निर्देशक एंड्रे टिम्मिंस ने बताया, ‘‘करदाशियां की पहली भारत यात्रा पर उनका स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी मिली है. हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमारा देश और इसके लोग इस अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार की शानदार मेजबानी करेंगे.’’
गौरतलब है कि बिग बॉस 8 का प्रसारण कलर्स टीवी चैनल पर हो रहा है. कारदाशियां अपने इत्र फ्लूर फाटेल के प्रचार के लिए दुनिया के भ्रमण पर हैं. वह अकेले यात्रा कर रही हैं. उनके साथ उनके पति और बेटी भी नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version