कलर्स टीवी के बहुचर्चित शो ‘बिगबॉस 8’ में हंगामा न हो ऐसा हो नहीं सकता. यहां कोई किसी के खिलाफ हो जाता है तो कोई किसी का दोस्त बन जाता है. ऐसा ही कुछ हो रहा है बिगबॉस के प्रतियोगी गौतम गुलाटी और निगार खान के साथ. गौतम गुलाटी को कई लोग पसंद करते हैं, ऐसे में बिगबॉस की पूर्व प्रतिभागी गौहर खान ने उन पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि वो जानबूझकर निगार खान को परेशान कर हैं.
गौहर खान का कहना है कि आखिर मौजूदा हालात में कैप्टन बने गौतम सभी प्रतिभागियों पर धौंस क्यों जमा रहे हैं. वे नाइंसाफी कररहेहैं. वे अन्य प्रतिभागी निगार खान के पीछे क्यों पडेरहेहैं. वहीं आपको बता दें कि निगार खान की एंट्रीवाइल्डकार्ड से हुई है. निगार खान बिगबॉस का पिछला सीजन जीतने वाली गौहर खान की बहनहैं.गौहरट्विटरपर लगातार अपनी बहन के पक्ष में लिख रहीहैंऔर बताने की कोशिश कर रहीहैंकि गौतम उसके साथ गलत कर रहेहैं.
हफ्ते की शुरुआत में ही गौतम और निगार के बीच एक टास्क को लेकर बहस हो गई थी. दोनों एकदूसरे से उलझ गये थे. इस तू-तू, मैं-मैं की स्िथति में निगार की आंखों से आसूं भी झलक पडे थे. इसके बाद कैप्टन गौतम ने निगार को टास्क दिया कि वह बगीचा साफ करें. लेकिन निगार का कहना था कि वो नाश्ता बनाने के बाद थोडा आराम करना चाहती है. इस बात से नाराज गौहर ने ट्विट कियाकि,’11 लोगों का नाश्ता बनाने के बाद बगीचे की सफाई ??? wow.. घर में काम बांटने का कितना सही तरीका है.. बेहतरीन कप्तानी ??? #धौंस दिखाना!.’
वहीं दूसरी तरफ गौतम घर के सबसे मशहूर प्रतिभागी के रुप में उभररहेहैं. कभी घरवाले भी उनके खिलाफ थे लेकिन कैप्टन बनने के बाद उनके रवैये में आये बदलाव के कारण घरवाले उनके साथ नजर आ रहेहैं.खैर अभी तो शुरुआत ही हुई है. वहीं घर में निगार की एंट्री का एक हफ्ता ही हुआ है. घर में गौतम की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार एक पूरा का पूरा टास्क ही गौतम को समर्पित है. अब देखना दिलचस्प होगा कि निगार और गौतम के झगडों को लेकर गौहर क्या-क्या करेंगी.