कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिगबॉस 8’ से अभिनेत्री निगार खान बाहर हो गई हैं. उनका कहना है कि बिगबॉस के घर में रहना एक बुरे सपने जैसा था. बाहर आकर वे बेहद खुश हैं. बिगबॉस के घर से वे रविवार को बाहर हुई. निगार खान पिछला सीजन जीत चुकीं प्रतिभागी गौहर खान की बहन हैं.
इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं.वे घर से बाहर होनेवाली आठवीं प्रतिभागी हैं. निगार की घर में वाईल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. निगार शो में दो हफ्ते से भी कम समय तक रहीं.इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए डिंपी, निगार, अली और सोनाली नॉमिनेटेड थे. बिगबॉस के घर से बाहर जाने के बाद निगार ने अपना बिग बम उपेन पर फोड़ा. उपेन इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिये नॉमिनेट हो गये हैं.
निगार ने कहा कि,’ ऐसा लगता है कि वहां सभी लोगो को कडवाहट से जीने की आदत है. लेकिन मैं ऐसे माहौल की आदी नहीं हूं. मैं बेहद खुश हूं कि मैं बाहर आ गई. मैं वैसे भी वहां ज्यादा दिन तक नहीं रह पाती. पुनीत बेहद ही नकारात्मक इंसान है. मैंने वीडियो फुटेज में देखा वो मेरी बुराई कर रहे थे.’
वहीं निगार ने आगे यह भी कहा कि,’ बिगॉस के घर में ऐसा लगता है कि वहां के सभी प्रतिभागी कीचड से सने हए हैं. कहा जाता है कि कीचड़ में ही कमल खिलता है. लेकिन मैं तो ऐसी जगह से निकलना ही बेहतर समझूंगी.’ निगार को घर में उपेन पटेल और आर्य बब्बर अच्छे लगे. वो शो के बाद भी उनसे मिलना चाहेंगी.